युवक की बात सुनकर पुलिसकर्मी  सन्न रह गए और उसे हिरासत में ले लिया

गोमती नगर थाना क्षेत्र की घटना

युवक की बात सुनकर पुलिसकर्मी  सन्न रह गए और उसे हिरासत में ले लिया

लखनऊ। गोमतीनगर इलाके में एक युवक प्रेमिका की हत्या कर थाने पहुंच गया। आरोपी ने पुलिस से बताया कि उसने प्रेमिका को मारकर रेलवे लाइन पर फेंक दिया है। युवक की बात सुनकर पुलिसकर्मी  सन्न रह गए और उसे हिरासत में ले लिया। युवक द्वारा बताए गए घटना स्थल पर पहुंची पुलिस शव की तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक युवक द्वारा बताई गई लोकेशन पर शव नहीं मिला है। पुलिस युवक के बयानों के आधार पर जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक़ अमन कश्यप (19) बाराबंकी के लखपेड़ा बाग का रहने वाला है। लखनऊ में मजदूरी करता है। वह पुल के नीचे रहता था। अमन ने बताया कि शनिवार शाम 6 बजे लड़की मिली। उसने अपना नाम निधि बताया। बोली- बाराबंकी जाना है। रात भर साथ में रही। खाना खाई। सुबह छोड़ने निकला तो ट्रैक के किराने झगड़ा करने लगी। अमन ने दुपट्टे से उसका गला दबा दिया। इसके बाद डरकर भाग गया। सीधे पुलिस को सूचना दी। 

एसीपी गोमतीनगर विनय कुमार द्विवेदी ने बताया सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने बताई गई जगहों पर तलाशी की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। युवक पुलिस को दो घंटे से गुमराह कर रहा है। बोल रहा है साथ में आए थे उसके बाद गायब हो गई। पुलिस को अभी तक बॉडी नहीं मिली है। शव मिलने के बाद ही असली कहानी सामने आएगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां