युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
By Harshit
On
झाँसी। प्रेमनगर क्षेत्र में युवक ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अलीगढ़ में राकेश कुमार पुत्र नेहरु सिंह परिवार समेत रहता था। वह अविवाहित था। साथी संतोष कुमार ने बताया कि राकेश और वह समेत अन्य लोग रेलवे ठेकेदार जयवीर उपाध्याय के अंडर में सिग्नल केबिल बिछाने का काम करते है।
वर्तमान में उनका काम बिजौली के पास चल रहा है। संतोष के अनुसार राकेश पूरी रात्रि किसी लड़की से बात कर रहा था और रो भी रहा था। इससे पहले एक दिन पहले भी उसकी अलीगढ़ में रहने वाले एक लड़की से बात हुई थी, बातचीत के दौरान लड़की ने झाँसी आने के लिए कहा था।
जिस पर राकेश ने मरने की बात बोली थी, उसे समझाया तो मान गया था। रात्रि में मोबाइल पर हुई वार्ता के दौरान न जाने
ऐसा क्या हुआ कि उसने सुबह रेलवे लाइन पर जाकर ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर दी। जब वह नजर नहीं आया तो खोजबीन की गई। खोजबीन के दौरान उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
Tags: Jhansi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 14:08:09
फतेहाबाद। शहर में अनाज मण्डी के पीछे स्थित एसबीआई रोड पर शुक्रवार सुबह दो बदमाशों ने छीनाझपटी की वारदात को...
टिप्पणियां