महिला को युवक ने जमकर पीटा,एफआईआर दर्ज
लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में एक महिला को युवकों ने जमकर पीटा। बीच बचाव करने आए दो लोगों पर भी युवकों ने हमला कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक डूडा कालोनी एल्डिको में रहने वाले विनय जायसवाल ने बताया कि 14 मार्च को सुबह 7 बजे वह अपने पड़ोसी तज्जु के साथ बैठे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि बगल की बिल्डिंग में रहने वाली महिला को तीन लोग पीट रहे थे। जब विनय और तज्जु महिला को बचाने पहुंचे, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। आरोपियों ने गालियां दीं और वहां खड़ी दो मोटरसाइकिलें गिरा दीं। इस बीच एक और व्यक्ति मवैया से आ गया और वह भी मारपीट में शामिल हो गया।
चारों आरोपी मारपीट करने के बाद मौके से फरार हो गए।स्थानीय लोगों से पूछताछ में आरोपियों की पहचान प्रयास, शुभम (पप्पु का पुत्र), शिवा (पप्पु का पुत्र) और बबलू रावत (रामनाथ का पुत्र) के रूप में हुई। सभी आरोपी मवैया के रहने वाले हैं।घटना के बाद पीड़िता महिला अपने घर चली गई। आरोपियों ने पीड़ितों को जान से मारने की धमकी भी दी। पीजीआई पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
टिप्पणियां