हमें किसी की सेवा करके आनंद की अनुभूति होती है हम किसी पर एहसान नहीं करते - सुभाष गुप्ता

गाजियाबाद, ( तरूणमित्र )

हमें किसी की सेवा करके आनंद की अनुभूति होती है हम किसी पर एहसान नहीं करते - सुभाष गुप्ता

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद व रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट द्वारा संयुक्त रूप से नरसेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए गाजियाबाद के सिहानी गांव में नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज में चयनित छात्राओं को विद्यालय की वर्दी का जूता, मोजा व स्वेटर वितरित किया गया। ज्ञातव्य हो कुछ दिन पहले विद्यालय में नेत्र जांच शिविर लगाया गया था जिसमें कुशल नेत्र विशेषज्ञ द्वारा जांच करके चश्मे का नंबर दिया गया था उन बच्चों को भी आज चश्मा वितरित किया गया और सभी को निरंतर चश्मा लगाने के लिए भी प्रेरित किया ताकि चश्में का नंबर और आगे ना बढ़े। रेड क्रॉस हो या रोटरी हो दोनों का उद्देश्य सेवा का है वह सेवा अगर विद्यालय में की जाए तो ईश्वरीय पूजा का यस मिलता है। समर्थ जनपद की कड़ी में इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस सभापति डॉ सुभाष गुप्ता, रोटरी अध्यक्ष रो. सुरेंद्र शर्मा, रो. अब्दुल वाहिद, रो. एम सी गौड़ व अंकुर शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। ठिठुरती ठंड को देखते हुए कार्यक्रम के आखिरी पड़ाव में सेवा बस्ती में निशक्त बुजुर्गों को कंबल भी वितरीत किए गए। चश्मा,जूता, मौजा, स्वेटर व कंबल पा कर सभी लाभार्थी बहुत खुश हुए तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या व अध्यापिकाओं ने आज की इस सेवा पूर्ति के लिए रेड क्रॉस व रोटरी का आभार जताया। ""आओ साथ चलें""

IMG-20240118-WA0004IMG-20240118-WA0005

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां