आटो चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
On
बस्ती - थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत बरदहिया चौराहे से घर के बाहर खड़ी आटो को दिनांक 18/19.01.2025 की रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा घर के समाने से चोरी करने के संबंध मे आवेदक महेश प्रसाद पुत्र मदन प्रसाद निवासी ग्राम बडेरिया खुर्द थाना पुरानी बस्ती जिला बस्ती के तहरीर के आधार पर थाना पुरानी बस्ती पर दिनांक 23.03.2025 को मु0अ0सं0 62/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
दिनांक 23.03.2025 को समय 23.15 बजे मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त जयभीम प्रकाश पुत्र रामसकल निवासी बितेहरा थाना रूधौली जनपद बस्ती उम्र 20 वर्ष को हड़िया पार्किंग से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के पास से एक चोरी का आटो (UP51BT7236) बरामद किया गया।
Tags: Basti
About The Author

Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 11:45:32
रांची । झारखंड एक बार फिर से तपने लगा है। राज्य के पलामू जिला में तापमान 40 डिग्री पहुंच गया...
टिप्पणियां