मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार, गोली लगी 

 मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार, गोली लगी 

फिरोजाबाद, । थाना नगला खंगर पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 26 सितंबर 2024 को चौथ बसूली का मुकदमा थाना नगला खंगर पर दर्ज हुआ था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने चौथ वसूली के मामले में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की 3 टीमों का गठन किया था। इसी क्रम में थाना प्रभारी नगला खंगर गिरीश कुमार पुलिस टीम के साथ शनिवार की देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि चौथ वसूली के मामले में वांछित अभियुक्त मोटरसाइकिल से इटावा की ओर जाने की फिराक में है।

सूचना पर तत्काल थाना पुलिस टीम ने ग्राम गडिया पंचवटी अण्डरपास लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पास सघन चैकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध दिखाई दिया। वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसल गई। उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया।आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में मोटरसाइकिल सवार पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान राहुल उर्फ कन्हैया पुत्र सियाराम यादव निवासी नगला धनपाल के रूप में हुई है।

उसके कब्जे से मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है।एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया है। यह शातिर अपराधी है। इसका आपराधिक इतिहास है। इस पर विभिन्न थानों में 16 मुकदमे दर्ज हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पिता, मां और बेटे की राष्ट्रभक्ति कहां गई? जवाब दे राजद : जदयू पिता, मां और बेटे की राष्ट्रभक्ति कहां गई? जवाब दे राजद : जदयू
पटना। जद (यू) विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज फेसबुक लाइव के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष...
नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप, मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज
पुराने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 30जून तक, ठाणे आरटीओ में 52 हजार अर्जी
अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलटी, शराब बरामद
प्रतिबंधित दवा बेचने वाले दो मेडिकल संचालक गए जेल
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, दो की मौत
पत्नी की हत्या करने के बाद फंदे से लटकर पति ने की खुदकुशी