22 को पीजीआई की ओपीडी नहीं होगी

22 को पीजीआई की ओपीडी नहीं होगी

लखनऊ। आगामी रामोत्सव की धूम के चलते पीजीआई की स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रहेंगी। बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश के घोषित किया गया। इसलिए संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सोमवार को ओपीडी में नये पंजीकरण नहीं किये जायेगें।

वहीं शुक्रवार को संस्थान द्वारा जारी अधिसूचना में जिन पुराने रोगियों को ओपीडी परामर्श के लिये पहले से ही तारीख दी गयी है, उन्हे ओपीडी में देखा जायेगा और जिन रोगियों की विभिन्न विभागों में जाँचो की तारीख तय है, उनकी जांचे भी होंगी। जिसमें 24घंटे लैब यथावत चलेगी और ओपीडी सैम्पल कलेक्शन बंद रहेगा। इसमें आकस्मिक सेवाएं यथावत सुचारू रूप चलेंगी।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां