क्रिकेट : छात्र नेता स्व.कृष्णा साहा विमलेश मल्ल के स्मृति में 17 दिसंबर से होगी धमाकेदार बल्लेबाजी

पडरौना शहर के यूएनपीजी कॉलेज के खेल मैदान में 17 से 24 दिसम्बर तक होगी प्रतियोगिता

क्रिकेट : छात्र नेता स्व.कृष्णा साहा विमलेश मल्ल के स्मृति में 17 दिसंबर से होगी धमाकेदार बल्लेबाजी

कुशीनगर। पडरौना शहर के यूएनपीजी कॉलेज के खेल मैदान में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा साहा व छात्रनेता विमलेश मल्ल की स्मृति में 16वें ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता 17 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर पडरौना क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों ने शहर के एक मैरेज हाल में बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। 

बैठक को संबोधित करते हुए पडरौना क्रिकेट क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख मन्नू सिंह चंदेल ने कहा कि स्व. कृष्णा साहा व स्व. विमलेश मल्ल का खेल से काफी जुड़ाव था। कृष्ना साहा खुद पडरौना क्रिकेट क्लब के कप्तान थे। इन दोनों छात्रनेताओं की याद में पडरौना क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में प्रति वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस बार प्रतियोगिता 17 दिसम्बर से प्रभात फेरी के साथ शुरू होगी और 24 दिसम्बर को पुरस्कार वितरण के साथ इसका समापन होगा। आयोजन समिति के सतीश साहा ने बताया कि प्रतियोगिता में इस साल लखनऊ, दिल्ली, कानपुर, प्रयागराज, छपरा, पटना, रांची, राजस्थान की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। 17 दिसम्बर की सुबह 8 बजे से शहर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद भव्य समारोह के बीच प्रतियोगिता का शुभारंभ हो जाएगा। वहीं, प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी प्रिंस तिवारी ने बताया कि दो ग्रुपों में टीम को बांटकर प्रतियोगिता कराई जाएगी। खेल मैदान को सुव्यवस्थित करने का कार्य शुरू हो गया है। मेजबान टीम में खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान इंद्रजीत जायसवाल, पाली चौरसिया, लिंकन सिंह, सज्जाद अली, मुन्ना अली, गोल्डी जायसवाल, विकास जायसवाल, मनीष गुप्ता, पिंटू शाह, रितेश मल्ल, सुरेश रावत, लड्डू जायसवाल, पिंटू श्रीवास्तव, कैसर अदनान, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष गौरव तिवारी, पूर्व उपाध्यक्ष धीरज पाठक, विवेक मोदनवाल मिट्ठू, सर्वेश जायसवाल, निखिल टिबड़ेवाल, रोशन खान, बबलू सिंह, विजय सिंह, दीनबंधु आदि मौजूद रहे।

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सरकारी अफसरों-कर्मियों को ‘हेल्मेट-सीट बेल्ट’ लगाना जरूरी! सरकारी अफसरों-कर्मियों को ‘हेल्मेट-सीट बेल्ट’ लगाना जरूरी!
लखनऊ। योगी सरकार के सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा संकल्प को व्यापक स्तर पर क्रियान्वित करने के मद्देनजर परिवहन आयुक्त कार्यालय...
ग्रेटर नोएडा के निजीकरण का श्वेत पत्र जारी करे पॉवर कार्पोरेशन
बलरामपुर अस्पताल में नेत्र वार्ड का लोकार्पण
महाकुंभ: संगम में उतरा रहा ‘जल परिवहन’ का भ्रष्टाचार!
मरु भूमि से माही अँचल तक माघ मदनोत्सव का समीर, महोत्सव की धूम
सीएम योगी की डांट से एडीजी ट्रैफिक के छूटे पसीने !
होंडा इंडिया फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश में एफपीओ के साथ सहकारिता समझौता किया