भगवान राम की कथा विश्व के लिए कल्याणदायनी
बस्ती (टिनिच) - सलटौआ गोपालपुर ब्लॉक के बाराह क्षेत्रधाम मे चल रहे राम कथा के छठे दिन कथा वाचक अनुराग जी ने कहा कि भगवान राम की कथा विश्व के लिए कल्याणदायनी है, लोक मंगलकारी है। गोस्वामी तुलसीदासजी महाराज ने श्रीराम कथा के माध्यम से मानव जीवन के संबंधों की महत्ता स्थापित की है।यही वजह है कि श्रीरामचरित मानस में गुरु, माता-पिता, पुत्र-पुत्री, भाई, मित्र, पति-पत्नी आदि का कर्तव्य बोध एवं सदाचरण की सीख हमें सर्वत्र मिलती है। उन्होंने बताया कि परमात्मा से जुड़ने के लिए श्रद्धा और विश्वास पूर्बक साधना करनी पडती है, सत्संग से संशय खत्म होता है और मन का शुद्धिकरण होता है।भगवान राम का प्रिय भक्त बनना है तो हनुमान के चरित्र से सीख लेनी चाहिए
कथा के अन्त मे आचार्य विकास उपाध्याय ने राम नाम का कीर्तन किया, इस दौरान विवेकानंद शोध संस्थान के मन्त्री रमेश त्रिपाठी ने वाराह क्षेत्र स्मारिका भेट की | मौके पर आयोजक फकडदास, ओमप्रकाश मिश्र, पप्पू,हिन्दूजगरण मंच के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता,मुकेश तिवारी,सूर्यनरायन सिंह, जटाशंकर पाण्डेय, सहित अन्य मौजूद रहे |
About The Author

टिप्पणियां