चोरी की स्कूटी से मोबाईल झपटने वाले गिरफ्तार

चोरी की स्कूटी से मोबाईल झपटने वाले गिरफ्तार

लखनऊ। वजीरगंज पुलिस ने मोबाइल लूटने के दो आरोपियों को मंगलवार को शहीद स्मारक के पास से गिरफ्तार कर लिया। वे टेंपो और पैदल जा रहे लोगों से सुनसान इलाके में लूट करके फरार हो जाते थे। वारदात को अंजाम देने के लिए चोरी की स्कूटी का इस्तेमाल करते थे।

पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की स्कूटी से घटना को अंजाम देते थे। इसके बाद मोबाइल को औने-पौने दाम में बेच देते थे। 

पुलिस आरोपियों से अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ कर रही है। शुक्रवार की रात करीब 9:40 बजे ऑफिसर कॉलोनी कैसरबाग निवासी पत्रकार आशीष मिश्रा केजीएमयू से अपने घर ई-रिक्शा से जा रहे थे। गुलाब टॉकीज के पास पहुंचे थे तभी पीछे से स्कूटी पर आए दो लड़के उनका मोबाइल छीनकर भाग गए। आशीष ने लड़कों का पीछा करने लगे, लेकिन तब तक दोनों बहुत दूर निकल गए। आशीष ने वजीरगंज थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। 

पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश में इलाके में लगे 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सोमवार-मंगलवार के बीच रात करीब 2 बजे शहीद स्मारक के पास से दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। पूछताछ में आरोपियों की पहचान टुड़ियागंज आशफाबाद रोड चौक निवासी तैय्यब और रिमझिम पैलेस टुड़ियागंज निवासी मोहम्मद सद्दाम के रूप में हुई। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां