गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट की मुहिम लाई रंग - ज्योति तोमर
गरीब बच्चों की शिक्षा का सामान रखने के लिए स्कूल बैग किये गए वितरण, इस मुहिम के लिए समाजसेवियों ने ज्योति तोमर की सराहना करते हुए कहा..एक कदम अच्छाई की ओर..आओ मिलकर साथ चलें
( तरूणमित्र ) गाजियाबाद। सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था की संस्थापक अध्यक्ष ज्योति तोमर को सहयोग करने और राजनगर एक्सटेंशन की झुग्गियों में गरीब बच्चों को स्कूल बैग वितरण करने में मुख्य अतिथि और सहयोगी पार्षद उमेश पप्पू नागर का विशेष योगदान रहा समाजसेवी एवं व्यापारी नेता प्रेम प्रकाश चीनी ने भी अपना सहयोग दिया। यहां पर सबसे अधिक मायने रखने वाली बात ये है कि जब सही दिशा में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए इंसान चलता है तो रास्ता खुद व खुद मिलता हुआ चला जाता है ठीक इसी प्रकार सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष ज्योति तोमर हर रोज कुछ नया करने की कोशिश करती रहीं और कारवां बनता गया। ट्रस्ट की अध्यक्ष ज्योति तोमर ने कहा कि सभी के सहयोग से आज आलम यह है कि तमाम उन गरीब बच्चों को शिक्षा के अभाव से अब वंचित न रहने का अवसर प्राप्त होगा जो उन बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। इस अवसर पर अमित गोस्वामी, वर्षा गोयल, निशा, विनोद कुमार सहित तमाम गणमान्य लोगों ने शिरकत कर मनोबल बढ़ाने का काम किया।
टिप्पणियां