डॉ.दरबारी लाल अस्थाना की पुण्यतिथि पर हुआ नाटक का मंचन
नाटक “आज़ादी के वीर सपूत” का हुआ मंचन
लखनऊ। कम्युनिकेशन सोसाइटी द्वारा अवध एकेडमी कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय समारोह के दूसरे दिन 6 मार्च को नाटक “ बाप रे बाप ” का मंचन होगा। बुधवार को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली की प्रोडक्शन ग्रांट के अंतर्गत लखनऊ कम्युनिकेशन सोसाइटी की ओर से तीन दिवसीय नाट्य समारोह, अयोध्या रोड स्थित अवध एकेडमी इंटर कॉलेज परिसर में, 5 से 7 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। यह समारोह वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी डॉ.दरबारी लाल अस्थाना की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें समर्पित किया गया है।
इसके उद्घाटन समारोह में बुधवार पांच मार्च को नव अंशिका फाउण्डेशन के रंगमंडल की ओर से तमाल बोस के लिखे नाटक “आज़ादी के वीर सपूत” का मंचन नीशू त्यागी के निर्देशन में किया गया। नाम के अनुरूप ही नाटक ने छात्राओं को संदेश दिया कि राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि होता है। इस क्रम में गुरुवार 6 मार्च को थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के रंगमंडल द्वारा नाटक “बाप रे बाप” का मंचन दबीर सिद्दीकी के निर्देशन में किया जाएगा।
नाटक “आज़ादी के वीर सपूत” के अनुसार अंग्रेजों के शासन काल में क्रान्तिकारी शान्तिराय अपना सब कुछ देश की आजादी के लिए कुर्बान कर देना चाहते हैं। उनकी देशभक्ति से प्रभावित होकर अशोक, देवव्रत, कुमुद, विपिन, सिराजुल और ज्योतिर्मय भी उनका साथ देते हैं। इस नाटक में मंच पर देवव्रत की भूमिका सौरभ वर्मा, अशोक की विवेक रंजन सिंह, कुमुद की राहुल पाठक, सिराजुल की सिद्धार्थ, ज्योतिर्मय की मोहम्मद नदीम, विपिन की विकास राजपूत, राधा की रुचि रावत, राधा की सहेली की राधा अस्थाना, अशोक की मां की प्रियंका देवी, अशोक की पत्नी की तन्नू कश्यप, अशोक के पिता की विकास राजपूत, हितेन की कुलदीप श्रीवास्तव, प्रकाश की रोहित श्रीवास्तव, अंग्रेज अफसर की गौरव सिंह, सिपाही की आदि और सौरभ विष्ट ने भूमिका अदा कर प्रशंसा हासिल की।
टिप्पणियां