17, 500 जनरल कोच, आम रेल यात्रियों को खास तोहफा!

वर्ष 2025-26 के आम बजट में रेलवे की हिस्सेदारी पर बोले रेल मंत्री

17, 500 जनरल कोच, आम रेल यात्रियों को खास तोहफा!

  • यूपी में रेल बजट 18 गुणा बढ़ा, 52 हजार किमी नई पटरियां बिछाईं

लखनऊ। पिछले एक दशक में यूपी में रेल बजट 18 गुना बढ़ा और 52 हजार किमी नई रेल पटरियां बिछाई गर्इं। प्रदेश में रेल विकास के लिये एक लाख चार हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा जिसमें यहां पर दोहरीकरण, अमृत भारत स्टेशन आदि कार्यों में तेजी आयेगी। वर्ष 2025-26 के आम बजट में यूपी के लिये 19 हजार 858 करोड़ आवंटित किये गये हैं। ये बातें सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश-प्रदेश की मीडिया टीम के साथ वर्चुअली जुड़ते हुए कहीं। रेल मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उत्तर, उत्तर-मध्य एवं पूर्वाेत्तर रेलवे के जीएम व डीआरएम की मौजूदगी में पत्रकारों को बजट संबंधित जानकारी दे रहे थे। 

रेल मंत्री ने बताया कि सीएम योगी ने कानपुर में एलिवेटेड ट्रैक परियोजना में आ रही अड़चनों को दूर कर विशेष योगदान दिया है। प्रदेश में 157 स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित कर उनकी क्षमता बढ़ाई जा रही है। 14 वंदे भारत ट्रेनों का संचलन 20 जिलों से होकर किया जा रहा तथा उनका ठहराव 25 स्टेशनों पर दिया गया है। दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस का उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में अवस्थित 10 स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। कहा कि प्रत्येक यात्रा टिकट पर 55 प्रतिशत की रियायत दी जाती है। इस वर्ष 740 करोड़ यात्रियों ने भारतीय रेल पर यात्रा की। जुलाई 2024 से अबतक 40,000 करोड़ के लागत की रेल परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 4800 किमी रेल नेटवर्क में कवच प्रणाली लागू करने को काम चल रहा है।

जीएम एनईआर सौम्या माथुर ने कहा कि गोरखपुर जं. स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तीन वर्षों में पूरा कर लिया जायेगा। गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन पर नये फुट ओवर ब्रिज का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि सहजनवा-दोहरीघाट, घुघली-महराजगंज-आनन्द नगर तथा खलीलाबाद-बहराइच नई लाइन निर्माण के संबंध में तेजी से काम चल रहा। 

डीआरएम एनईआर लखनऊ मंडल आदित्य कुमार ने जानकारी दी कि आम यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 17 हजार 500 गैर वातानुकूलित सामान्य कोचों का निर्माण किया जायेगा। पांच वर्षों में सभी आईसीएफ कोचों के स्थान पर एलएचबी कोच लगा दिये जायेंगे। 

पहली वंदे स्लीपर ट्रेन का परीक्षण किया जा रहा है। 50 नमो भारत ट्रेन, आधुनिक सुविधाओं से युक्त 100 गैर वातानुकूलित अमृत भारत ट्रेनों तथा 200 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण किया जा रहा है। खान-पान की गुणवत्ता में सुधार को 600 बेस किचन चालू किये जा रहे हैं।  इस दौरान एजीएम दिनेश कुमार सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण अभय कुमार गुप्ता, सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह, सचिव/महाप्रबन्धक आनन्द ऋषि श्रीवास्तव और मीडिया प्रतिनिधि भी जुड़े रहे। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव
लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र स्थित पान खेड़ा गांव में शुक्रवार की रात डबल मर्डर की वारदात से दहशत का माहौल...
हत्या करने वाले ऑटो ड्राइवर का एनकाउंटर, आलमबाग बस अड्डे से किया था किडनैप
आज का राशिफल 22 मार्च: इनके कार्यक्षेत्र में खुशनुमा माहौल बनेगा
पिता, मां और बेटे की राष्ट्रभक्ति कहां गई? जवाब दे राजद : जदयू
नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप, मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज
पुराने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 30जून तक, ठाणे आरटीओ में 52 हजार अर्जी
अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलटी, शराब बरामद