शासनादेश के अन्तर्गत चलाया गया विशेष सफाई अभियान
राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने की हनुमान मंदिर में सफाई, श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पर्व के रूप में मनाने की तैयारी
गाजियाबाद, ( तरूणमित्र ) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार ने श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेश के संपूर्ण घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाये जाने का आवाह्न किया। इसी के साथ ही शासनादेश के अनुसार 14 जनवरी से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने से पूर्व तक सभी विभागाध्यक्ष अपने सहयोगियों के साथ अपने कार्यालयों की साफ-सफाई करवाते हुए कार्यालय को झालर, लाईटिंग, दिए आदि के माध्यम से सजायेंगे। आदेश में कहा गया कि इस कार्य को विशेष अभियान मानते हुए पूर्ण निष्ठा से कार्य किया जाना चाहिए। साथ ही नगर निगम, नगर निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। साथ ही दीपोत्सव के इस कार्यक्रम को 22 जनवरी से 26 जनवरी तक चलाया जायेगा, जिसमें हर मंदिर, घर, कार्यालय, तालाबों सहित अन्य विशेष स्थानों पर दीप प्रज्जवलित करते हुए प्रकाश की विशेष व्यवस्था रखी जाये। इसी के मद्देनज़र आज गाजियाबाद में अनेक स्थानों सहित सभी कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्यत: सूचना विभाग कलेक्ट्रेट, विकास भवन सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में सफाई अभियान चलाया गया। वहीं तीर्थ स्थलों में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत संजयनगर सेक्टर 23 ग़ाज़ियाबाद के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में सफ़ाई अभियान चलाकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साफ़-सफ़ाई की। इस दौरान स्थानीय पार्षद पप्पू, मंडल अध्यक्ष ओमदत्त कौशिक, वी0के0 अग्रवाल सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।
टिप्पणियां