कप्तानगंज : विद्यालय में मनाई गई सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम

कप्तानगंज : विद्यालय में मनाई गई सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2023” के जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत  “द क्रिसेन्ट स्कूल”, कप्तानगंज में आज गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से किया गया। कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक द्वारा अपने उद्बोधन में शिक्षा, स्वास्थय एवं संस्कार के माध्यम से व्यक्तिगत, सामाजिक एवं राष्ट्रीय उत्थान हेतु बच्चों से अपना योगदान सुनिश्चित करने हेतु अनुरोध किया गया। उपस्थित लोगों से एक नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहकर लोक व्यवस्था व यातायात व्यवस्था में अपने स्तर से योगदान देने के साथ-साथ सुरक्षित यात्रा करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक कुशीनगर सत्य सान्याल शर्मा द्वारा स्कूल से विद्यार्थियों,शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ को सड़क पर यात्रा करते समय यातायात नियमो का अनुशासन बनाये रखने की अपील की गयी। पैदल यात्रा,साईकल,रिक्शा,मोटरसाइकिल,कार आदि सभी माध्यमो से यात्रा के दौरान सतर्कता और सावधानी आवश्यक है क्योंकि दुर्घटना में किसी भी माध्यम का कारण हो सकता है। यातायात निरीक्षक ने कहा कि वाहन चलाते समय नियमानुसार हेलमेट,सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करे तथा कभी भी नशे की हालत में वाहन न चलाये। ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करे तथा स्कूल आते जाते समय यातायात के नियमो का पूर्णतः पालन करे। सड़क पार करते समय रुके,देखे और फिर चले। कुहरे के समय सड़को पर विशेष सावधानी बरतने की अपील की गयी।स्कूल संचालकों से भी स्कूल के वाहनों की फिटनेस एवं अन्य निर्देशो के अनुसार व्यवस्थाएं बनाये रखने का निर्देश दिया गया।
IMG-20231228-WA0109
चालको, परिचालकों से भी संरक्षकों जैसी जिम्मेदारी से कार्य करने की अपील की गयी।यातायात निरीक्षक द्वारा सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय के वर्ष 2022 के दुर्घटनाओं के निर्गत आंकड़ो पर चिंता व्यक्त करते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सबकी सामूहिक जिम्मेदारी  एवं नियमो के अनुपालन हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी को यातायात नियमो के अनुपालन की शपथ दिलाई गयी तथा स्कूल के प्रिंसिपल से बच्चो को यातायात नियमो के प्रति संवेदीकृत करने हेतु प्रतिदिन असेंबली के समय शपथ दिलाने का अनुरोध किया गया एवं स्कूल के मुख्य द्वार पर  यातायात नियमो का बैनर भी लगवाया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी क्लास मानिटर्स को यातायात नियमों से सम्बन्धित पोस्टर प्रदान कर सभी क्लासरूम में चश्पा करने तथा लिखित नियमों के अनुपालन हेतु प्रेरित किया गया। स्कूल बसों के चालकों परिचालकों को भी बच्चों के साथ संरक्षक जैसा व्यवहार करने तथा दुर्घटना से बचाव हेतु सभी महत्वपूर्ण नियमों के पालन करने की अपील की गयी। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक मो0 हासिब, कप्तानगंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मणिचन्द्र वर्मा, सबीब अहमद, स्कूल के शिक्षकगण एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन
    फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
सपा के जिला कार्यालय पर पहलगाम हमले की निंदा कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी
समुचित विकास व पारदर्शी प्रशासन ही मुख्य उदेश्य : जिलाधिकारी 
पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...