राजभर और उनके सुरक्षा कर्मियों ने अधिवक्ता को जमकर पीटा!

पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग चौराहे की घटना 

राजभर और उनके सुरक्षा कर्मियों ने अधिवक्ता को जमकर पीटा!

  • चौराहे पर मारपीट से मचा हड़कंप लगा रहा जाम
  • पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी
लखनऊ।पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग चौराहे पर,नेता ओम प्रकाश राजभर, और उनके सुरक्षा कर्मियों ने अधिवक्ता को गाड़ी निकालने के विवाद के बाद गाड़ी से घसीटकर जमकर पीटा,इस दौरान चौराहे पर हड़कंप मच गया, और सड़क जाम के हालात बने रहे,किसी तरह वहां से निकले पीड़ित अधिवक्ता ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 
आशुतोष कुमार पिता का नाम हरिराम यादव निवासी 910/5 पंचमखेडा रायबरेली रोड, लखनऊ में रहते हैं। आशुरोष ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर देने के बाद बताया कि वह कृष्णा नगर से वी. आई. पी. रोड के रास्ते घर लौट रहे थे। तेलीबाग चौराहे पर ओम प्रकाश राजभर जो कि जहुराबाद से विधायक है का काफिला भी डिवाइडर की तरफ खड़ा था।और इनकी गाड़ी दूसरी लेन में थी।और वहां जाम लगा हुआ था। आशुतोष का कहना है कि उन्होनें किसी तरह की बात नहीं की, न कोई कमेन्ट किया।
 
इसी दौरान ओम प्रकाश राजभर एवं अरविंद राजभर के इशारे पर उनके सुरक्षाकर्मी एवं उनके गुर्गो ने आशुतोष को पीछे से पकड़ कर सड़क पर गिराया, और घसीटते हुए मारना शुरू कर दिया। उन्होंने बंदूक की बट , और लात और घूसों से मारा । इसमें आशुतोष के मुंह, हाथ एवं कमर और पैर पर चोटे आई। दोनो नेताओं ने अपने सुरक्षा कर्मियों को रोकने का भी प्रयास नहीं किया। जिसकी सूचना डायल 112 पर, इवेन्ट संख्या P07122 309154 पर दे दी गई। घटना सोमवार शाम लगभग 8:15 बजे की है। इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है,पीड़ित ने वर्दी वालो पर आरोप लगाया है,सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के मुताबिक जांच पड़ताल के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

   मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज कौशाम्बी विकास की ओर अग्रसर- सोनकर  मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज कौशाम्बी विकास की ओर अग्रसर- सोनकर
    कौशाम्बी। जिले में प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर
पिता की नौकरी मिलते ही बेटे ने मां को घर से निकाला
कर्जा और दूसरी जेल में शिफ्ट होने के लिए दी थी उप मुख्यमंत्री को मारने की धमकी
पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर
प्रभास की शादी की खबरों पर लगा विराम, टीम ने बताई सच्चाई
दुकान में घुसकर अपराधियों ने दुकानदार का काटा गला, गंभीर
तीन दिन चले विकास मेले में आयुर्वेद विधा से 516एवं होमियोपैथी विधा से 465 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया उपचार