इलाज को 15 हजार जुटाए,अस्पताल में पर्स चोरी

इलाज को 15 हजार जुटाए,अस्पताल में पर्स चोरी

लखनऊ। लोहिया अस्पताल में इलाज कराने आई महिला का पर्स चोरी हो गया। महिला ओपीडी का पर्चा बनवाने के लिए लाइन में खड़ी थी। पैसे देने के लिए जेब में हाथ डाला तो पर्स गायब था। पीड़िता ने लोहिया प्रशासन और पुलिस चौकी में शिकायत की है।

गोंडा की रहने वाली सबीना हरदासी खेड़ा बाबा हॉस्पिटल के पास रहकर मजदूरी करती हैं। सबीना का नंवबर 2024 में एक्सीडेंट हो गया था। जिसकी वजह से उनके सिर में चोट आई थी। जिसका इलाज लोहिया अस्पताल से चल रहा था। शनिवार सुबह करीब 10 बजे सबीना लोहिया अस्पताल डॉक्टर को दिखाने आई थीं। डॉक्टर को दिखाने के लिए ओपीडी की लाइन में खड़ी थी। तभी पैसे देने के लिए जेब में हाथ डाला तो पर्स नहीं मिला। आसपास काफी खोजने के बाद कुछ पता नहीं चला तो अस्पताल प्रशासन और पास की चौकी में जानकारी दी।

सबीना के साथ उनकी ननद इस्लामुल निशा आई थीं। उन्होंने बताया कि दोनों लखनऊ में रहकर मजदूरी करती हैं। इलाज के लिए 3 महीने से पैसा जोड़कर 15 हजार इकठ्टा किया था। डॉक्टर ने सीटी स्कैन लिखा था। जिसे कराने आए थे। लेकिन चोर सब लेकर चला गया। सबीना लोहिया अस्पताल की चौकी के बाहर बैठे रो रही थी। उनका कहना है कि सब कैमरा चेक करने की बात कहकर इधर उधर भेज रहे हैं। मजदूरी करके पैसा कमाया था। अगर नहीं मिला थो मर जाएंगे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां