पुलिस मुठभेड़: एक हत्यारोपी घायल ,दो अन्य गिरफ्तार

पैसे के लेनदेन में तीन दिन पूर्व की थी श्रीकांत दीक्षित की हत्या

पुलिस मुठभेड़: एक हत्यारोपी घायल ,दो अन्य गिरफ्तार

बाराबंकी। श्रीकांत दीक्षित हत्याकांड का तीन दिन में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

एडिशनल एसपी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को थाना हैदरगढ़ में हैदरगढ़ निवासी श्रीकांत दीक्षित के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन दो मार्च को श्रीकांत दीक्षित का शव जनपद रायबरेली के थाना बछरावां के ग्राम देवपुरी में शारदा सहायक नहर से पुलिस को मिला था। जिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान 2/3 मार्च की रात हैदरगढ़ थाना प्रभारी अजय प्रकाश तिवारी फोर्स के साथ गस्त कर रहे थे तो कनवा नहर से जासेपुर रोड पर एक वैगनआर कार आते हुए दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा जब संदिग्ध वैगनआर कार को रोकने की कोशिश की गई तो वैगनआर कार को ड्राइवर भगाने लगा। पुलिस ने जब पीछा किया तो कार पुलिया से टकरा गई तथा बदमाश गाड़ी से उतरकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा जब दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने जब फायरिंग थी तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया।तो पुलिस ने घेर कर सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घायल व्यक्ति ने अपना नाम राकेश कुमार पुत्र जवाहरलाल लोधी निवासी बाबा का पुरवा मजरे अंसारी थाना हैदरगढ़ बताया अन्य दो गिरफ्तार आरोपियों में पूर्णमासी व राहुल पुत्र जवाहर लोधी निवासी बाबा का पुरवा मजरे अंसारी शामिल है। तीनों सगे भाई हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक तमंचा 12 बोर एक जिंदा कारतूस, एक खोखा एक वैगनआर गाड़ी यूपी 32 पी एम 3868, मिली। पुलिस द्वारा की गई कड़ाई की पूछताछ की में उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए श्रीकांत दीक्षित की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व 1,50000 रुपए मृतक से उधार लिए थे। जब श्रीकांत दीक्षित द्वारा अपना पैसा बार बार आरोपियों मांगने लगे।तो आरोपियों ने मृतक को अपनी बिल्डिंग की दुकान में बुलाया गया पैसा देने के बहाने वह मृतक को अपने दुकान के अंदर ले गए और वहां पर मौका पाकर बांका,व हथोड़ा से वार करके उसकी हत्या कर दी तथा दुकान बंद करके चले गए। रात्रि हो जाने पर मृतक की मोटरसाइकिल बहुता गांव के पास एक कुएं में डाल दी, तथा मृतक का शव दुकान से निकाल कर बैंगनआर से ले जाकर जनपद रायबरेली के थाना बछरावां के देवपुरी में शारदा सहायक नहर में फेंक दिया।जब मृतक अपने घर वापस न लौटा तो परिजनों ने स्थानीय थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई तब पुलिस इस हत्याकांड के छानबीन में जुट गई और पुलिस की स्वाट,सर्विलांस टीम की मदद से हैदरगढ़ थाना प्रभारी ने आज इस हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। निशानदेही पर कत्ल में प्रयुक्त किया गया बांका,हथोड़ा व मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। मुठभेड़ में घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मैक्सिको और कोलंबिया के बीच अक्टूबर में होगा दोस्ताना मैच मैक्सिको और कोलंबिया के बीच अक्टूबर में होगा दोस्ताना मैच
मेक्सिको सिटी। मैक्सिको और कोलंबिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीमें अक्टूबर में एक अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में आमने-सामने होंगी। मैक्सिकन फुटबॉल...
 चेल्सी ने फ्लूमिनेंस को हराकर फीफा क्लब विश्व कप 2025 के फाइनल में बनाई जगह
बोटाफोगो के नए कोच बने दाविदे अंचेलोटी  
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर नए प्रतिबंधों के दिए संकेत
दिल्ली-यूपी में आज होगी धुआंधार बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड में तबाही का दौर जारी
पत्रकारिता की नाक कटाने पर तुला 'गोदी मीडिया'
खुद की हत्या की अफवाह फैलाकर बेकसूर को मारने वाला गिरफ्तार