नगर निगम के जोनल अधिकारी को पितृशोक

नगर आयुक्त ने दी श्रद्धांजलि, प्रयागराज में होगा अंतिम संस्कार

नगर निगम के जोनल अधिकारी को पितृशोक

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ के जोनल अधिकारी जोन 6 मनोज यादव के पिता जी स्व. डॉ. रामचंद्र यादव का देहावसान हो गया, उनका कुछ समय से इलाज चल रहा था। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत नगर निगम मुख्यालय और जोन से लेकर सभी अधिकारियों व कर्मियों ने आयोजित शोकसभा में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विदित हो कि स्व. यादव का जन्म जौनपुर जिले के ग्राम घोरहा जमालपुर मछली शहर में एक जनवरी, 1955 को हुआ था। इनके दादा ने इनका नामकरण किया था। बाल्यकाल से दयालु स्वभाव के चलते इनका समाज के हर वर्ग में बड़ा प्रभाव रहा।

कोलकाता मेडिकल कालेज से शिक्षा ग्रहण के बाद इन्होंने ग्रामीण क्षेत्र को ही अपनी चिकित्सा सेवा के लिये चुना। इनके पांच पुत्र हुए जिनमें बडेÞ राजेश यादव कोलकाता में पैतृक व्यवसाय करते हैं, दूसरे संतोष यादव महाराष्ट्र में 102 आरएएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं, व तीसरे पुत्र मनोज यादव जोकि लखनऊ नगर निगम में कार्यरत हैं। 

चौथे पुत्र विनोद यादव इनका हॉस्पिटल का कार्य देख रहे हैं व पांचवे पुत्र पंकज यादव सरदार पटेल मेडिकल कालेज लखनऊ में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। ग्रामीण क्षेत्र शिक्षा के प्रति अलख जगाने और जन मानस लगातार प्रोत्साहित करते रहे। ये अपने पीछे पत्नी कलावती देवी, बहन आशा यादव, और पांच पुत्रों का भरा पूरा परिवार छोड़ गोलोक वासी हो गए। पार्थिव शरीर के दर्शन को लखनऊ एयरपोर्ट पर रखा गया। परिवारीजनों ने बताया कि पैतृक गांव में रीति के अनुसार उनका अंतिम संस्कार रसूलाबाद घाट प्रयागराज में सम्पन्न होगा। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां