पनीर, दूध, बेसन, मैदा, तेल के नमूने उठाये

होली के मद्देनजर लखनऊ एफएसडीएम टीम ने अभियान शुरू

पनीर, दूध, बेसन, मैदा, तेल के नमूने उठाये

लखनऊ। होली पर्व के मद्देनजर मिलावटी खाद्य पदार्थों खासकर खोया, पनीर, दुग्ध उत्पाद से निर्मित चीजें, खाद्य तेल, घी-वनस्पति, रंगीन कचरी, पापड़, चिप्स, नमकीन, विभिन्न प्रकार की मिठाईयां, बेसन, मैदा आदि की बिक्री पर रोकथाम को लेकर लखनऊ एफएसडीए टीम ने राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में सघन चेकिंंग अभियान चलाया।

विजय प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने जानकारी दी कि इसके तहत दही मदन स्वीट्स एंड नमकीन राम तीर्थ मार्ग नरही, गुझिया, यादव मिष्ठान राजा राममोहन राय संजय गांधी नगर बालू अड्डा, तैयार चाय पाल टी स्टाल मामा चौराहा, पनीर आंचमन रेस्टोरेंट इंदिरानगर, बजरंग गुड भण्डार मलिहाबाद, दूध दुर्गेश मिल्क कलेक्शन सेन्टर नबी पनाह, पेड़ा अमित कुमार से मलिहाबाद चौराहा, मैदा राम आसरे एण्ड सन्स जयनरायण रोड हुसैनगंज।

gud8

बेसन कृष्णा इण्टरप्राईजेस जयनरायण रोड़ हुसैनगंज, गुलाब जामुन महेश चन्द्र साहू बन्धु गुरू गोविंद सिंह मार्ग, किसमिस ग्रोसरी इन बास्केट तकरोही, खोवागोकुल स्वीट अजय नगर कमता चिनहट, रिफाइंड सोयाबीन तेल व सरसो तेल (जीवो ब्राण्ड) अमेजन रिटेल इण्डिया लिमिटेड भौकापुर सरोजनीनगर, केसरिया ठंडाई सिरप, इंस्टेंट इलायची चाय प्रीमिक्स, हल्दी पाउडर सीतावाटिका ब्राण्ड, लीची जूस ड्रिंक मोघ ब्राण्ड, सरसो का तेल विमल ब्राण्ड, लाल मिर्च पाउडर सीतावाटिका ब्राण्ड, देसी खण्ड व काजू कतली के नमून उपरोक्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों से मिले गये।

उन्होंने आगे बताया कि कुल 32 नमूने संग्रहित कर विश्लेषण को लैब टेस्टिंग को भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां