पंचायत राज विभाग ने अधिकारियों को योजनाओं का दिया प्रशिक्षण
निदेशक ने दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का किया शुभांरभ
By Harshit
On
लखनऊ। पंचायत राज विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया । गुरूवार को प्रशिक्षण सत्र को पंचायतीराज निदेशक राज कुमार ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। जिसमें राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अन्तर्गत समस्त मण्डलीय उपनिदेशक एवं समस्त जिला पंचायत राज अधिकारियों को 28 एवं 29 दिसम्बर को दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शहर के एक होटल में आयोजित किया गया है। ज्ञात हो कि प्रशिक्षण में पंचायत गेटवे, जेम-ई ग्राम स्वराज समेकन, कार्बन न्यूट्रल पंचायत, पी.एम. विश्वकर्मा, आईएसओ सर्टिफिकेशन, एलजीडी एवं ई-एचआरएमएसतथा पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत जनपदों में संचालित ग्रामीण पेयजल योजना के हैण्डओवर टेकओवर प्रबन्धन तथा अनुश्रवण एवं रखरखाव संबंधी कार्यो की जानकारी विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
वहीं निदेशक पंचायतीराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन, ई-गवर्नेंस की कार्ययोजना, ग्राम सचिवालयों की स्थापना, सर्विस सेंटर की क्रियान्वयन, पंचायतों के भुगतान आदि ऑडिट प्रक्रिया को ऑनलाइन करने में विभागीय अधिकारियों के प्रयासों का परिणाम रहा है। इससे यह सीख मिलती है कि लगन व ईमानदारी से किये गये कार्य का परिणाम अच्छा होता है और इस तरह के अनुभवों से प्रेरणाश्रोत होते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ किये जाने के प्रयासों में कोई भी कमी ना रहने पाए।
निदेशक द्वारा प्रतिभागियों को विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए इस प्रशिक्षण की उपयोगिता के संबंध में बताया गया। निदेशक ने प्रतिभागियों को संवादहीनता को दूरे करने तथा अन्य विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं का समाधान करने की सलाह दी गयी। प्रशिक्षण में प्रवीणा चौधरी,अमितोष श्रीवास्तव एवं एसएन सिंह उपस्थित थे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
07 Jul 2025 00:01:52
कोलकाता : महेशतला में रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका...
टिप्पणियां