स्कूल प्रांगण में हुआ पुरातन छात्र समागम

स्कूल प्रांगण में हुआ पुरातन छात्र समागम

लखनऊ। सीतापुर रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर में पुरातन छात्र समागम आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में देश-विदेश से सम्मिलित हुए सैकड़ो विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। चेतना आधारित शिक्षा एवं भावातीत ध्यान का नियमित अभ्यास करके विद्या मंदिर के विद्यार्थी अब दुनिया भर में विद्यालय द्वारा प्राप्त शिक्षा से देश और समाज में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं और अपने विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। भारतीय सेवा, शासन, प्रशासन,औद्योगिक क्षेत्र, चिकित्सा, शिक्षा, साहित्य, संगीत, मीडिया आदि क्षेत्रों में कार्यरत छात्रों ने उक्त समागम में भाग लिया।
 
समागम का शुभारम्भ विद्या मंदिर के अध्यक्ष अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने गुरु पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया। प्रबंधक अनूप श्रीवास्तव ने अध्यक्ष सहित सभी पूर्व छात्रों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम सिंह ने कहा कि आज विद्यालय के लिए सौभाग्य का दिन है कि विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर यह छात्र भारतवर्ष ही नहीं अपितु अन्य देशों में महर्षि महेश योगी संस्थान की दी हुई शिक्षा प्राप्त कर हम सब का नाम रोशन कर रहे हैं, इन छात्रों को अपने बीच पाकर समस्त शिक्षक आज अत्यधिक खुश हैं।
 
महर्षि एलुमिनाई वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप अवस्थी, सचिव एवं अन्य सदस्यों ने विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने के दौरान हुए अनुभवों को साझा किया। 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां