लखनऊ के नये सीएमओ बने एनबी सिंह
लखनऊ। चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संपर्क के संयुक्त निदेशक अधिकारी डॉ नरेंद्र बहादुर सिंह को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। वह मौजूदा समय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में तैनात थे। हालांकि अभी वह पद खाली है।
डॉ. एनबी सिंह को सीएमओ के पद पर तैनात करने के लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा आदेश जारी किया गया था। जारी आदेश में कहा गया,कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से सीएमओ का पद ग्रहण करना होगा।
बलरामपुर के अस्पताल में सीएमएस बनने से पहले डॉक्टर एनबी सिंह लखनऊ के सिविल अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के तौर पर भी कार्यरत रहे हैं। हालांकि 31 अक्टूबर को सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल रिटायर हो चुके है। उनका रिटायरमेंट नजदीक आते ही कायस लगाया जा रहा था, कि डॉक्टर एनबी को लखनऊ का नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाए ।
टिप्पणियां