भाड़े पर हत्या करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

एसटीएफ ने मास्टर माइंड और तीन शूटर को किया गिरफ्तार

भाड़े पर हत्या करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

  • इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस व एक कार किया बरामद

लखनऊ। भाड़े पर हत्या करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य गोलू पुत्र सलमान, इमरान उर्फ लद्दन पुत्र जमील, शारूख गाजी पुत्र वाजिद व मास्टर माइण्ड इरफान अली उर्फ फन्ना व अपराधियों का शरणदाता जमशेद पुत्र सिद्दीकी अली को लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। एसटीएफ ने इसके कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, चार एटीएम कार्ड, छह मोबाइल फोन, एक टाटा इंडिगो और 11080 नकद बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त गोलू उर्फ सलमान ने पूछताछ पर बताया कि 17 नवंबर 2023 की रात्रि आठ बजे वह अपने साथी इमरान, शारूख व चांद के साथ मिलकर संतोष यादव निवासी नरसा, थाना औरास जनपद उन्नाव की हत्या तमंचे से गोली मारकर कर दी थी। यह हत्या इन लोगों ने इरफान उर्फ फन्ना के कहने पर की थी जिसके एवज में उन्हे अच्छी रकम देने का वादा किया गया था। इसी क्रम में अभियुक्त इरफान ने बताया कि वह और मृतक संतोष यादव के बीच चुनावी रंजिष व वर्ष 2021 के ग्राम पंचायत चुनाव के समय से चली आ रही थी। इसके अतिरिक्त मृतक संतोष यादव उसके द्वारा चलाये जा रहे अवैध धन्धे आदि में मुखबिरी कर अड़चन पैदा करता रहता था।

इसी बात को लेकर उसने सुपारी देकर संतोष यादव की हत्या करवायी थी तथा अभियुक्त जमशेद ने पूछताछ पर बताया कि वह जमीन की खरीद फरोख्त का काम इरफान उर्फ फन्ना के साथ मिलकर करता है तथा अपने धंधे में समय-समय पर इस गिरोह का इस्तेमाल अवैध धंधे को संचालन में करता है। इसी लिए इस गिरोह के फरारी के दौरान पुलिस से छिपाने व घटनाओं को कारित करने में आवश्यक धन एवं अवैध असलहा आदि उपलब्ध कराते है जिसके एवज में ये हमेशा इनके कहने पर अपराध करने के लिए तत्पर रहते है। अग्रेतर कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए  छत्तीसगढ़ में मतदान 17 काे  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में मतदान 17 काे
रायपुर ।में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हाेने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कल सोमवार 17 फरवरी काे मतदान...
केजरीवाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में हुई मौत पर जताया दुख
अनियंत्रित डीसीएम बिजली पोल तोड़ते हुए तालाब में घुसी, आधा दर्जन गांवों में छाया अंधेरा
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने स्वामी अधोक्षजानन्द से लिया आशीर्वाद
महाशिवरात्रि को महाकुम्भ का आखिरी स्नान
इसरो के प्रतिष्ठित अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रोफेसर आर. मनिका वासगाम (91 वर्ष) का निधन
बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन आज, 17 लाख नवसाक्षर होंगे परीक्षा में शामिल