मुमताज पीजी कॉलेज शैक्षिक सम्मेलन कल
मुख्य अतिथि होंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
लखनऊ। मुमताज पीजी कॉलेज अपनी पचासवीं वर्षगांठ पर शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन करेगा। संस्था अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन के तत्वावधान में आयोजित इस शैक्षिक सम्मेलन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे। जबकि अध्यक्षता भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एसवाई कुरेशी करेंगे।
इस शैक्षिक सम्मेलन में शिक्षा, संस्कृति और सभ्यता के आपसी संबंधों के साथ-साथ नई शिक्षा नीति के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। जिससे छात्रों को उनके शैक्षिक लक्ष्यों को निर्धारित करने और सहायक तत्वों से परिचित कराने की कोशिश की जाएगी।
सम्मेलन में विद्वान और शिक्षा विशेषज्ञ जैसे डॉ. नजीब जंग (पूर्व उपराज्यपाल दिल्ली और पूर्व कुलपति जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली), शाहिद सिद्दीकी (पूर्व सांसद), सैयद महमूद अख्तर (मुख्य कार्यकारी अधिकारी एईएईडीयू), सईद मुस्तफा शेरवानी, हाफिज कर्नाटकी, मौलाना आजाद विश्वविद्यालय जोधपुर के चेयरमैन डॉ. मोहम्मद अतीक, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, प्रोफेसर डॉ.अब्बास अली महदी (कुलपति एरा मेडिकल यूनिवर्सिटी), चांसलर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी प्रोफेसर सैयद वसीम अख्तर और दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रोफेसर इरतेजा करीम अपने विचार रखेंगे।
टिप्पणियां