बाघ पकड़ने की कवायद को लेकर लखनऊ कूच
प्रशासन ने दिया ट्रेंकुलाइजर करने का आश्वासन
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद बाघ की दहशत को लेकर काफी समय से ग्रामीणों में भय व्पाप्त है। जिसके संबध में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा ने क्षेत्र के किसानों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ पैदल यात्रा का बीड़ा उठाया। शुक्रवार को तमाम ग्रामीणों के साथ लखनऊ कूच पर निकले मनोज मिश्र ने वन विभाग की निष्क्रयता पर सवाल उठाये। इसी दौरान उप जिलाधिकारी महोली एवं वन विभाग के एसडीओ ने जल्द ही बाग को पकड़ने की बात को लेकर पैदल यात्रा स्थगित करने के आश्वासन दिया। मनोज मिश्र ने चेतावनी देते हुऐ कहा अगर बाघ का कुनबा नहीं पकड़ा गया तो सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रालियों से ग्रामीणों को ले जाकर सीएम से मिलने जाएंगे। बता दे रुस्तम नगर, हरैया, संसडा ,चडरा, श्याम जीरा, कटिघरा,नरनी, सहित आसपास के दर्जनों गांव में बाघ के द्वारा किये जा रहे मवेशियों व ग्रामीणो पर हमले को लेकर बीती 7 अगस्त को जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सीतापुर को एक ज्ञापन देकर मनोज मिश्रा ने बाघ की इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही थी। उनके द्वारा यह भी कहा गया था अगर इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो हम 16 अगस्त को महोली से लखनऊ पैदल यात्रा कर इस समस्या को निपटाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने जाएंगे। इसी क्रम में शुक्रवार को सैकड़ो ग्रामीणों के साथ बाबा बैजनाथ धाम से लखनऊ तक की पैदल यात्रा शुरू की जैसे ही पैदल यात्रा तहसील के पास पहुंची वहां पर मौजूद उप जिलाधिकारी महोली एवं वन विभाग के एसडीओ ने पैदल यात्रा को जा रहे ग्रामीणों के साथ मनोज मिश्रा से जल्द ही बाघ को पकड़ने की बात कही। इस दौरान भाजपा नेता द्वारा मुख्यमंत्री को सात सूत्री ज्ञापन दिया गया जिसमें यह कहा गया बाघ को ट्रॅकुलाइज करने व प्रशिक्षित टीम के द्वारा पकड़वाया जाए। इस संबंध में एसडीओ वन विभाग विकास यादव के द्वारा कहां गया की शासन से ट्रॅकुलाइज करने की अनुमति मिल गई है जल्द ही क्षेत्र में घूम रहे इन बाघों के कुनबे को पकड़ लिया जाएगा इसके लिए उन्हें लगभग एक महीने का समय चाहिए।
टिप्पणियां