एलसीडब्लूडब्लू का सिंगिंग कंपटीशन बना संगीत प्रेमियों की पहली पसंद
लखनऊ। लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड ग्रुप (एलसीडब्लूडब्लू ) का लोकप्रिय ऑनलाइन प्रोग्राम 'सिंगिंग कंपटीशन सीजन 3' अपने शुरुआती दौर में ही संगीत प्रेमियों की पहली पसंद बन गया है। 2 जून से शुरू हुए इस प्रोग्राम की शुरुआती कड़ियों में ही दर्शकों का रुझान देखने को मिल रहा है।
गायक और गायिकाओं ने बड़ी संख्या में एंट्री के लिए आवेदन किया, जिनमें से 44 प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला है। यह प्रतियोगिता केवल लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड ग्रुप के सदस्यों के लिए खुली है। एलसीडब्लूडब्लू के संस्थापक सुनील मिश्र और वरिष्ठ एडमिन अनिल शुक्ला की परिकल्पना और संयोजन से यह कार्यक्रम अत्यंत लोकप्रिय हो गया है।
इस ढाई महीने चलने वाले सिंगिंग कंपटीशन के फॉर्मेट के अनुसार, प्रतिभागियों को अलग-अलग जॉनर के दो गीत पेश करने होंगे। प्रतियोगिता का फाइनल एक भव्य स्टेज पर सजीव प्रस्तुत किया जाएगा, जो हर रविवार शाम 7 बजे LCWW के ऑनलाइन पेज पर देखा जा सकता है। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में संगीत जगत की दो महान हस्तियां शामिल हैं, जो प्रतियोगियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करेंगी। इस कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने में एंकर राजीव सक्सेना और रश्मि त्रिपाठी का विशेष योगदान है।
प्रतियोगिता के दौरान ऑनलाइन एपिसोड्स में लोकप्रिय गायकों को आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में कई लुभावने पुरस्कार भी जीते जा सकते हैं। गौरतलब है कि पहले के सीजन 1 और 2 में भाग लेने वाले कई गायक अब विभिन्न रेडियो, टीवी चैनलों और अन्य प्लेटफॉर्म पर स्थापित गायक बन चुके हैं।
टिप्पणियां