अभियान चलाकर किया लाउडस्पीकरों, ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को चैक
By Harshit
On
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा सम्पूर्ण जनपद में एक अभियान चलाकर धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों, ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को चैक कराया गया साथ ही न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश-निर्देशों के अनुसार मानक से अधिक ध्वनि करते हुए पाये जाने पर सम्बन्धित धार्मिक गुरुओं से संवाद स्थापित करते हुए उक्त लाउडस्पीकरों को हटवाया गया।
इसी क्रम में आज (कार्तिक पूर्णिमा) सोमवार के अवसर पर शहर एवं देहात क्षेत्र में भ्रमण कर जगह-जगह तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । उक्त अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण की उपस्थिति में समस्त क्षेत्राधिकारीगणों द्वारा भी अपने-अपने सर्किल के थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल के साथ सभी धार्मिकस्थलों पर जाकर माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वाले सभी लाउडस्पीकरों, ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को सम्बन्धित धार्मिक गुरुओं की सहमति के पश्चात उतरवाया गया है।
Tags: firozabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 08:39:10
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आज (गुरुवार को) प्रातः 11 बजे...
टिप्पणियां