हर्षोल्लास के साथ सह खिचड़ी भोज कार्यक्रम सम्पन्न
लखनऊ। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रान्ति के बाद होने वाले रविवार को होने वाले " सह खिचड़ी भोज " का कार्यक्रम आज एक सौ बत्तीस वर्षीय प्राचीनतम भगवान विश्वकर्मा मंदिर मकबूल गंज लखनऊ में सम्पन्न हुआ, जिसमें पुराने सदाबहार गीतों की प्रस्तुति मुकेश श्रीवास्तव आर्केस्ट्रा ग्रुप द्बारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभा के सदस्यों में अध्यक्ष श्री सुशील कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष सर्व श्री राज कुमार शर्मा व विपिन शर्मा, महामंत्री श्री सुरेश चन्द्र विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद विश्वकर्मा, सहायक मन्त्रीगणों में सर्व श्री सुनील कुमार शर्मा, श्याम बाबू शर्मा,शिव मंगल शर्मा, व्यवस्थापक श्री सर्वजीत शर्मा, सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुस्तकालय अध्यक्ष श्री त्रिभुवन नाथ शर्मा, संगठन मंत्री श्री जय नारायण शर्मा, पुजारी व कम्प्यूटर प्रभारी श्री रंजन कुमार शर्मा, प्रचार मंत्री श्री धीरज कुमार शर्मा , महिला सदस्यों में श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्रीमती बीना शर्मा व श्रीमती मीरा शर्मा व कार्यकारिणी सदस्यों में श्री राजेंद्र कुमार शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही , कार्यक्रम को गत बारह वर्षों से आयोजित करने वाले दानवीर आयोजक श्री त्रिभुवन नाथ शर्मा ने सभी आगंतुकों का भगवान विश्वकर्मा जी का पटका पहना कर स्वागत सहित सम्मान किया, इस कार्यक्रम में गत दो वर्षों से आयोजक की धर्मपत्नी श्रीमती मीरा शर्मा जी द्बारा भी भरपूर सहयोग किया जा रहा है।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले साथियों में अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विश्राम शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पवन शर्मा, गोण्डा जनपद उपाध्यक्ष श्री मोहन लाल शर्मा, गोण्डा जिला संरक्षक श्री अर्जुन शर्मा, श्री ककुहास पांचाल ब्राह्मण सभा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री विजय शर्मा, श्री चन्द्र प्रकाश शर्मा ( सी पी ) , श्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, श्री केदार नाथ शर्मा, बलराम विश्वकर्मा, कृष्ण मोहन विश्वकर्मा, बलराम शर्मा, सुजीत कुमार शर्मा, एडवोकेट विनय शर्मा, कैप्टन सुरेश कुमार शर्मा , बुद्बेश्वर महासभा के अध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं , वरिष्ठ नागरिकगण व बच्चे पुराने गीतों के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए , सह खिचड़ी भोज कार्यक्रम में आज एकादशी होने के कारण पूड़ी, सब्जी, रायता, चटनी व लखनऊ की मशहूर गज़क का विशेष प्रबन्ध आयोजक श्री त्रिभुवन नाथ शर्मा जी द्बारा किया गया था।
टिप्पणियां