केजीएमयू के उप अधीक्षक व कर्मचारी ने लिए 51 टीबी मरीज गोद
100 दिवसीय सघन टीबी अभियान में अब तक ढूंढे गए 5272 मरीज
लखनऊ। राष्ट्रीय क्षय(टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी.सिंह के निर्देशन में सदर अस्पताल में टीबी मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर किंग जार्ज चिकित्सालय के विश्वविद्यालय के उप अधीक्षक, नर्सिंग प्रदीप गंगवार और उनके तीन दोस्तों द्वारा 51 टीबी मरीजों को गोद लिया गया।
इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ए.के.सिंघल ने बताया कि टीबी मरीजों के इलाज में जितना जरूरी नियमित दवाओं का सेवन है उतना ही जरूरी है उच्च प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना। इसी क्रम में निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी रोगियों को इलाज के दौरान 1000 रुपए की राशि उनके खातों में भेजी जाती है। डॉ. सिंघल ने बताया कि जनपद में एक जनवरी से 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चल रहा है । इस दौरान टीबी के कुल 5272 मरीज ढूंढे गए हैं। जिनमे से 3630 टीबी मरीजों को 902 निक्षय मित्रों के द्वारा गोद लिया गया है।
निक्षय मित्र प्रदीप गंगवार ने बताया कि वह और उनके दोस्तों विकास,अमित और मधुलिका द्वारा इससे पहले 21 टीबी मरीजों को गोद लिया जा चुका है । विश्व टीबी दिवस जो कि 24 मार्च को होता है, तब तक 101 टीबी मरीजों को गोद लिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है ।मरीजों को जो पोषण पोटली वितरित की है उसमें हाईप्रोटीनयुक्त मखाना, रामदाना की चिक्की, गुड़,चना आदि है। इस मौके पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एस.सी.जोशी, डॉ.कीर्ति सक्सेना, एसटीएस राजीव कुमार तथा टीबी मरीज और उनके तीमारदार मौजूद रहे।
टिप्पणियां