आईवाईए ने कराया योगाभ्यास, हंस हंस कर लोट पोट हुए बच्चे
बस्ती - इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से योग संगम का अभियान पूर्वी जोन के अध्यक्ष डॉ नवीन सिंह एवं सचिव योगाचार्य आशीष टंडन के नेतृत्व में अनवरत चल रहा है । सुपर किड्स पांडे बाजार पुरानी बस्ती में पन्द्रह दिवसीय समर-कैम्प का आरम्भ सरस्वती वन्दना से किया गया, साथ ही योगाचार्य सन्नो दुबे एवं राम मोहन पाल ने बच्चों को योग और व्यायाम की विभिन्न मुद्राएँ सिखायीं हास्यासन कराया। मुख्य अतिथि
एक्यूप्रेशर के प्रोफेसर डॉ.नवीन सिंह ने कहा कि योग हमारे शरीर और मन को संतुलित करके सकारात्मक विचार के लिए प्रेरित करता है । संस्था के संचालक मदन गोपाल गुप्ता ने कहा कि गर्मी की छुट्टी होने के बाद बच्चे टीवी और मोबाइल में व्यस्त हो जाते हैं जिससे उनके ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है इसलिए समर कैंप में उनके लिए योग ,डांसिंग प्रोग्राम ,जूडो- कराटे, स्विमिंग आदि की व्यवस्था की गई है जिससे उनका स्वस्थ मनोरंजन हो सके ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरती गुप्ता , अश्वनी राज , चुनमुन लाल , अतुल , गोपाल आदि लोग उपस्थित रहे ।
About The Author

टिप्पणियां