भारत के समर्थन में खड़ा हुआ पनामा 'हम शांति के अभियान में भारत के साथ'
पनामा : पाकिस्तान और आतंकवाद के गठजोड़ की पोल खोलने के लिए भारतीय नेताओं का प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर के देशों की यात्रा पर है। इसी क्रम में कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पनामा पहुंचा है। प्रतिनिधिमंडल ने पनामा की नेशनल असेंबली का दौरा किया और वहां की अध्यक्ष डाना कास्टानेडा और सांसदों के एक चुनिंदा समूह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पनामा ने भारत के समर्थन का ऐलान किया है। पनामा की असेंबली की अध्यक्ष डाना कास्टानेडा ने कहा है कि पनामा शांति के इस अभियान में भारत के साथ खड़ा होना चाहता है, और हमें उम्मीद है कि हम आतंकवाद को हरा सकते हैं।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह स्वीकार्य नहीं हो सकता है कि हम दुख, घाव, नुकसान सहते रहें और फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह बताएं कि देखिए हमारे साथ क्या हो रहा है। दवाब डालना होगा कि वास्तव में अपराधियों की पहचान हो और उन पर मुकदमा चलाया जाए। थरूर ने कहा कि पीएम मोदी ने साफ कर दिया था कि ऑपरेशन सिंदूर जरूरी था क्योंकि ये आतंकवादी आए और 26 महिलाओं के माथे से सिंदूर मिटा दिया। कुछ महिलाएं चिल्लाईं और कहा कि हमें भी मार डालो लेकिन आतंकवादियों ने कहा कि नहीं, वापस जाओ, बताओ कि तुम्हारे साथ क्या हुआ। हमने उनकी चीखें सुनी और फिर फैसला किया कि आतंकवादियों पर कार्रवाई की जाएगी।
पनामा सिटी में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हमारा मानना है कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी हमले कि समस्या अभी खत्म नहीं हुई है। अगर कल कोई और आतंकवादी घटना होती है, तो हमें यहां वापस आने की जरूरत नहीं पड़ेगी, हमें आपकी सहमति पहले ही मिल जाएगी। पनामा असेंबली की अध्यक्ष डाना कास्टानेडा ने भी कहा कि हमारे पास आतंकवाद के खिलाफ बहुत सख्त कानून है।
टिप्पणियां