ब्रेकअप से परेशान उठाया खौफनाक कदम महिला ने प्लेन से लगाई छलांग
साउथ वेल्स :ब्रेकअप का दुख इतना बड़ा दुख होता है कि इसे सहने वाला ही इंसान ही जान सकता है कि उस पर क्या बीत रही है। कई लोग मजबूत दिल के होते हैं जो इससे जल्दी उबरकर बाहर निकल आते हैं। तो कई लोगों को काफी समय लग जाता है, ब्रेकअप के दुख से उबरने के लिए। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो ब्रेकअप का दुख बर्दाश्त नहीं कर पाते और वे अपने जीवन लीला को ही समाप्त करना उचित समझते हैं। कुछ ऐसा ही मामला ब्रिटेन के साउथ वेल्स से सामने आया। जहां एक 32 साल की महिला अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप का दुख बर्दाश्त नहीं कर पाई, और उसने अपनी जिंदगी की डोर को काट दी। युवती ने अपने ब्रेकअप के बाद ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी।
ब्रेकअप से परेशान होकर उठाया ऐसा कदम
घटना 27 मई, 2025 की है। जहां 32 वर्षीय जेड डमरेल (Jade Damarell) अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद इस कदर परेशान हुई कि उसने अपनी जान दे दी। जेड एक अनुभवी स्काइडाइवर थीं, उन्होंने 10,000 फीट की ऊंचाई से प्लेन से छलांग लगाई और कूदने के बाद उन्होंने अपना पैराशूट जानबूझकर नहीं खोला। जिस वजह से वह जमीन पर नीचे गिर गईं और उनकी मृत्यु हो गई। डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, साउथ वेल्स की रहने वाली डमरेल बीते छह महीने से अपने से 6 साल छोटे यानी 26 साल के एक लड़के बेन गुडफेलो के साथ रिलेशनशिप में थीं, जो खुद भी एक स्काईडाइवर हैं। साथ में स्काईडाइविंग करना और क्रिसमस से पहले से ही एयरफील्ड के पास किराए पर दी गई एक प्रॉपर्टी में साथ रहना और फिर अचानक से सब खत्म। यह सब कुछ डमरेल बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उन्होंने अपनी जान दे दी। इस घटना को पुलिस और उनके दोस्तों ने संदिग्ध आत्महत्या माना है, जिसकी वजह उनका हालिया ब्रेकअप बताया जा रहा है।
हजारों फीट ऊपर से छलांग लगाने के बाद जानबूझकर नहीं खोला पैराशूट
जेड ने 400 से अधिक स्काइडाइविंग जंप किए थे। उन्होंने यह कदम अपने बॉयफ्रेंड बेन गुडफेलो से ब्रेकअप के ठीक एक दिन बाद उठाया। दोनों छह महीने से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में थे और एक साथ एक किराए के घर में रहते थे, जो स्काइडाइवर्स के लिए बने एक एयरफील्ड के पास था। जेड ने यह जंप डरहम के शॉटन कोलियरी में व्रेफर्ड्स फार्म से किया, जहां वह उतरने के बाद मृत पाई गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेड के दोस्तों ने बताया कि पुलिस को एक नोट मिला, जिसमें जेड ने अपने ब्रेकअप का जिक्र किया था। स्काई हाई स्काइडाइविंग सेंटर ने भी इस घटना को "जानबूझकर किया गया कृत्य" करार दिया। जांच में उनके पैराशूट उपकरण में कोई खराबी नहीं पाई गई, जिससे यह साफ हो गया कि जेड ने खुद पैराशूट नहीं खोला।
टिप्पणियां