प्रत्येक अभ्यर्थी से चार लाख रुपये लेना हुआ था तय 

पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

प्रत्येक अभ्यर्थी से चार लाख रुपये लेना हुआ था तय 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा  17 एवं 18 फरवरी को आयोजित की गयी यूपी पुलिस आरक्षी की भर्ती की लिखित परीक्षा में सेंधमारी कर पेपर आउट कराने तथा कर्मचारी चयन आयोग, दिल्ली द्वारा संचालित केन्द्रीय सषस्त्र पुलिस बल आरक्षी की आनलाइन परीक्षा में धांधली कराने वाले गिरोह के एक अभियुक्त  को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रवीण उर्फ मिन्टू बालियान पुत्र राजबीर सिंह निवासी ग्राम कुटबा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर है। इसके कब्जे से नौ एडमिट कार्ड केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल आरक्षी की 2024 की परीक्षा से सम्बन्धित,एक मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड, एक हस्तलिखित यूपी पुलिस भर्ती से सम्बन्धित प्रश्न पत्र मिला है।
एसटीएफ यूपी लखनऊ को यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा  17 एवं 18 फरवरी को आयोजित की गयी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी।

इस सम्बन्ध में एसटीएफ फील्ड यूनिट नोएडा को  29 फरवरी को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का पेपर आउट कराने वाला एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल आरक्षी की ऑनलाइन परीक्षा में धांधली कराने वाले गिरोह के सदस्य कस्बा शाहपुर में मौजूद है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त एसटीएफ नोएडा की टीम द्वारा थाना शाहपुर पुलिस को मकसद बताकर साथ लेकर मुखबिर के बताये हुए स्थल से अभियुक्त प्रवीण उर्फ मिन्टु, उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीन उर्फ मिन्टू बालियान ने पूछताछ पर बताया कि जब वह साल 2008-09 में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कस्बा शाहपुर, मुजफ्फरनगर में कर रहा था तो वहां पर जनपद गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंनशन का रहने वाला अन्नु मलिक आता था, जो पूर्व से ही पैसा लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने का गैंग चलाता था। उसने भी अन्नु मलिक के सम्पर्क में आकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करना शुरू कर दिया।अभियुक्त प्रवीण उर्फ मिन्टु बालियान का विपिन निवासी सरूरपुर बागपत रिस्तेदार है, जो साल 2012 में सेना से रिटायर हुआ है, विपिन भी रिटायर होने के उपरान्त प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कराने के काम में संलिप्त हो गया।

अभियुक्त प्रवीन उर्फ मिन्टू बालियान एवं विपिन अपने अन्य साथियोें के साथ मिलकर गैंग बनाकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पैसा लेकर धांधली करने का काम करने लगे। साल 2017 में इब्राहिम पुर जनपद बागपत निवासी इन्द्र प्रताप सिंह को सीएचएससी, सीएचएसएल की परीक्षा में पास कराने के लिए दो लाख रुपए अभियुक्त प्रवीन उर्फ मिन्टू बालियान एवं उसके साथियों ने लिये थे परन्तु कार्य न होने के कारण इन्द्र प्रताप सिंह ने इन लोगों के विरूद्ध थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर पर अभियोग पंजीकृत कराया था।

इसके अतिरिक्त प्रवीण उर्फ मिन्टु बालियान का एक रिश्तेदार कपिल तोमर निवासी ग्राम बेगमाबाद गढ़ी थाना दोघट, बागपत है वह भी इनके साथ मिलकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने का काम करता है।17 फरवरी को थाना क्षेत्र ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद के परीक्षा केन्द्र से अभियुक्त गुरूवचन एवं राजकुमार को गिरफ्तार किया गया था, जिनके फोन से यूपी पुलिस आरक्षी की परीक्षा का 18 फरवरी की द्वितीय पाली का प्रष्नपत्र बरामद हुआ था, जॉचोपरान्त ज्ञात हुआ कि यह प्रश्न पत्र कपिल तोमर द्वारा गुरूवचन आदि को उपलब्ध कराया गया था। कपिल तोमर की गिरफ्तारी के बाद यह तथ्य प्रकाश में आया कि कपिल तोमर को उक्त कथित प्रश्न पत्र अभियुक्त प्रवीण उर्फ मिन्टू एंव विपिन द्वारा उपलब्ध कराया गया था।

इस परीक्षा के परीक्षार्थियों को परीक्षा पत्र उपलब्ध कराने की एवज में प्रत्येक अभ्यर्थी से पांच लाख लेना तय हुआ था परन्तु परीक्षा निरस्त हो जाने के कारण अभियुक्तगण अभ्यार्थियों से पैसा प्राप्त नहीं कर पाये। वर्तमान में कर्मचारी चयन आयोग, दिल्ली द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल में आरक्षी जीडी की ऑनलाइन परीक्षा देशभर में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर संचालित की जा रही है इस परीक्षा में भी अभियुक्त प्रवीन उर्फ मिन्टु बालियान एवं विपिन आदि धांधली कराने में संलिप्त हैं अभियुक्त प्रवीण उर्फ मिन्टू बालियान से विभिन्न परीक्षार्थियोें के एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं तथा अभ्यार्थियोें को नकल कराने के लिए उत्तर कुंजिका देकर परीक्षा में पास कराने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी से चार लाख रुपए लेना तय हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीण उर्फ मिन्टु बालियान की अन्य गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीण उर्फ मिन्टु बालियान के विरूद्व थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पांच सौ साल पहले जो बाबर ने किया वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा : योगी आदित्यनाथ पांच सौ साल पहले जो बाबर ने किया वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा : योगी आदित्यनाथ
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम नगरी अयोध्या में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को यहां...
BU : युवाओं के आकर्षण का केंद्र बना हस्त शिल्प मेला
Lucknow : कांग्रेस के युवराज जनता का मूड़ समझने में विफल : केशव प्रसाद मौर्य
Noida: सीएम के सख्त रुख के बाद एक्शन में पुलिस, जीरो प्वॉइंट पर धरना दे रहे किसान गिरफ्तार
मुख्यमंत्री नेअयोध्या में किया 43वें रामायण मेला का शुभारंभ
विधायक पहुंचे सब्जी मंडी जाना व्यापारियों का हाल
रंगदारी न देने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी की बुरी तरह किया पिटाई, रूपए भी लूट लें भागे !