चोरी की बाइक के साथ अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार
मलिहाबाद, लखनऊ। करीब एक सप्ताह पूर्व दो दुकानों से हुई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय शातिर चोर को माल पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की बाइक, नकदी व सामान बरामद किया है।
माल थाना क्षेत्र अटारी चौराहे पर श्रीप्रकाश, बृजमोहन व लालजी की दुकानें है। जहां 6 फरवरी की रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर उसमें रखी 3 हजार रुपयों की नकदी सहित सामान चोरी कर लें गये थे। हरदोई जनपद के थाना अतरौली के ग्राम बहादुरखेड़ा निवासी दीपू ने माल थाने में 9 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करायी थी की उसकी बाइक यूपी 30 वी 9059 बरगदिया चौराहे से अज्ञात चोर चोरी कर लें गये थे।
जिसकी तलाश में माल पुलिस जुटी थी। माल पुलिस को सूचना मिली कि उक्त घटनाओं को अंजाम देने वाला बरगदिया से माल की ओर आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक बालकरन सिंह अपनी टीम सुमित कुमार व राजीव सिंह के साथ पहुंच जानकीनगर मोड़ के पास से छत्तीसगढ़ प्रदेश के वार्ड-16 गडबेडा महासमुंट निवासी दुर्गेश को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
टिप्पणियां