उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु समिति की बैठक में जनपद में समस्याओ से व्यापारियों ने कराया अवगत

उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु समिति की बैठक में जनपद में समस्याओ से व्यापारियों ने कराया अवगत

बस्ती - जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देशानुसार मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुआ। उन्होने निवेशमित्र पोर्टल पर विभागवार लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों को समयान्तर्गत निस्तारित करें। उन्होने बैठक में उपस्थित उद्यमियों की समस्याओं को एक-एक करके गम्भीरतपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, ऋण योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, औद्योगिक इकाईयों की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विचार की समीक्षा करते हुए उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने कहा कि बैठक में दिये गये निर्देशों का अधिकारीगण शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें।
व्यापार बंधु की बैठक में विभिन्न व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा अपनी समस्या रखी गयी, जिस पर मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा संबधित विभागों को निर्देशित करते हुए समस्याओं के निराकरण हेतु उचित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में व्यापारियों द्वारा जिलें में जलभराव, जर्जर सड़को व यातायात जाम तथा बंदरों की समस्या के संबध में मुख्य राजस्व अधिकारी को अवगत कराया गया, जिस पर उन्होने संबधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप एवं उपायुक्त राज्य कर उपेन्द्र यादव ने किया। 
इसमें प्रभारी सीडीओ राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, एलडीएम आर.एन. मौर्या, एआरटीओ पंकज कुमार, महासचिव चेम्बर आफ कॉमर्स एण्ड इण्ड0 एच0सी0शुक्ला एवं अध्यक्ष अशोक सिंह, इण्डस्ट्रियल डेवलपमेण्ट एसोसीएशन अनिल सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं उद्यमीगण तथा जिले के प्रमुख उद्योगपति, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिगण उपस्थित रहंे।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां