मैं भाजपा का एक क्षेत्रीय कार्यकर्ता हूूं...!

मैं भाजपा का एक क्षेत्रीय कार्यकर्ता हूूं...!

सरोजनीनगर। बिजनौर में परेशान करने की नियत से घर में ईंट पत्थरों से हमला कर दिया।इससे परेशान होकर पुलिस एवम जिलाध्यक्ष लखनऊ भारतीय जनता पार्टी को देकर  अपनी व्यथा शिकायती पत्र देकर बताया है। थाना बिजनौर के परवर पश्चिम निवासी उमेश कश्यप ने स्थानीय पुलिस एवम भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष को एक लिखित शिकायती पत्र देकर अपनी  व्यथा बताई और कहा कि मैं एक भारतीय जनता पार्टी का क्षेत्रीय कार्यकर्ता हूं। कार्यकर्ता होने के नाते लोगो द्वारा प्रार्थी द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है ।
 
इसके लिए स्थानीय थाने में भी इसकी शिकायत दी जा रही है लेकिन थाने की पुलिस द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं कर रही है और न ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।उल्टे पुलिस द्वारा धारा 323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर परेशान कर रही है और कहा गया की दोबारा यहां मत दिखाई देना। इससे डरा सहमा हुआ हूं।बीती अठारह नवंबर को रात्रि करीब आठ बजे ईंट पत्थरों के अलावा लाठी डंडों से हमला कर दिया गया ।
 
गालियां भी दी गई और जान से मारने की धमकी भी दी और कहा गया कि पार्टी छोड़ दो नहीं तो किसी दिन जान से हाथ धोएंगे। इसमें शेरा सिंह पुत्र माता फेर सिंह , शिवम व शुभम पुत्र नरेंद्र निवासी पर वर पश्चिम थाना बिजनौर द्वारा किया जा रहा है।पीड़ित उमेश कश्यप ने जांच पड़ताल कराकर विधिक कार्य वाई की जाय।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय ने किया कठिंगरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय ने किया कठिंगरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम
लखनऊ। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के नृत्य एवं संगीत विभाग द्वारा ग्राम कठिंगरा 1, 2, जलियामऊ, बेलवा एवं माधवपुर के ग्रामवासियों...
सरकारी अफसरों-कर्मियों को ‘हेल्मेट-सीट बेल्ट’ लगाना जरूरी!
ग्रेटर नोएडा के निजीकरण का श्वेत पत्र जारी करे पॉवर कार्पोरेशन
बलरामपुर अस्पताल में नेत्र वार्ड का लोकार्पण
महाकुंभ: संगम में उतरा रहा ‘जल परिवहन’ का भ्रष्टाचार!
मरु भूमि से माही अँचल तक माघ मदनोत्सव का समीर, महोत्सव की धूम
सीएम योगी की डांट से एडीजी ट्रैफिक के छूटे पसीने !