होली बीती, रमज़ान चल रहा...नहीं मिला राशन!
ई पॉश मशीनों का सर्वर डाउन से बाधित हो रही सरकारी राशन वितरण प्रणाली
लखनऊ। होली पर्व बीत गया और जबकि रमज़ान का महीना चल रहा है मगर इसके बावजूद अभी तक राजधानी में निवासित कर रहे तमाम पात्र लोगों को सरकारी राशन नहीं नसीब हो पाया। जी हां, यहां पर बात हो रही है सरकार के निशुल्क राशन वितरण संबंधी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की, जिसका मौजूदा हाल लखनऊ में यह है कि प्रमुख पर्व बीतने के बाद भी अभी तक कई लोगों के घरों तक राशन नहीं पहुंच पाया है।
तरूणमित्र टीम ने ऐसे ही इंदिरानगर क्षेत्र सहित कुछेक राशन वितरण केंद्र की जमीनी हकीकत जाननी चाही तो पता चला कि कोटेदारों के यहां गोदामों में राशन तो भरा पड़ा हुआ है, संबंधित उपभोक्ता भी सुबह तड़के से लेकर देर शाम तक अपनी बारी का इंतजार करने में लगे हुए हैं कि कब उनकी बारी आयेगी कि और कब वो ई पॉश मशीनों पर अपना अंगूठा लगायेंगे और उन्हें पर्व त्यौहारों के मौके पर राशन मिल पायेगा।
लेकिन यहां पर आलम यह है कि ई पॉश मशीनों का सर्वर ज्यादातर मौकों पर डाउन रहता है तो ऐसे में कोटेदार चाहकर भी राशन वितरण को सुचारू ढंग से नहीं चला पाता। ऐसे में कई पात्र लाभार्थियों का कहना रहा कि वो सुबह से लाइन लगाये हुए हैं, मगर कभी सर्वर नहीं चलने से मशीन पर उनका अंगूठा स्कैन नहीं करता तो ऐसे में उनका समय भी जाता है और दुख इस बात का होता है कि उन्हें इतनी शिद्दत के बाद भी राशन नसीब नहीं हो सका। वैसे जानकारी को बता दें कि लखनऊ जनपद में अकेले तकरीबन 1100 राशन कोटेदार हैं और बड़ी संख्या में यहां पर हर माह राशन वितरण होता है, मगर ई पॉश मशीनों का सर्वर डाउन होने की वजह से राशन वितरण प्रणाली बाधित हो जाती है।
वहीं इस मुद्दे पर लखनऊ जनपद के जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह का कहना रहा कि उनके पास यह ऑनलाइन डाटा है कि जनपद में अब तक 75 फीसद राशन आपूर्ति हो चुकी है और कुछ बाकी है तो वो दो चार दिनों में वितरित हो जायेगी। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर विभाग के पास कौन सा ऑनलाइन डाटा है जिसके हिसाब से सब कुछ लगभग ठीकठाक चल रहा है, जबकि दूसरी तरफ शहर के कई राशन वितरण केंद्रों पर अभी भी सुबह से लेकर देर शाम तक उपभोक्ताओं की लम्बी कतारें दिखायी दे रही हैं।
टिप्पणियां