होली बीती, रमज़ान चल रहा...नहीं मिला राशन!

ई पॉश मशीनों का सर्वर डाउन से बाधित हो रही सरकारी राशन वितरण प्रणाली

होली बीती, रमज़ान चल रहा...नहीं मिला राशन!

लखनऊ। होली पर्व बीत गया और जबकि रमज़ान का महीना चल रहा है मगर इसके बावजूद अभी तक राजधानी में निवासित कर रहे तमाम पात्र लोगों को सरकारी राशन नहीं नसीब हो पाया। जी हां, यहां पर बात हो रही है सरकार के निशुल्क राशन वितरण संबंधी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की, जिसका मौजूदा हाल लखनऊ में यह है कि प्रमुख पर्व बीतने के बाद भी अभी तक कई लोगों के घरों तक राशन नहीं पहुंच पाया है।

तरूणमित्र टीम ने ऐसे ही इंदिरानगर क्षेत्र सहित कुछेक राशन वितरण केंद्र की जमीनी हकीकत जाननी चाही तो पता चला कि कोटेदारों के यहां गोदामों में राशन तो भरा पड़ा हुआ है, संबंधित उपभोक्ता भी सुबह तड़के से लेकर देर शाम तक अपनी बारी का इंतजार करने में लगे हुए हैं कि कब उनकी बारी आयेगी कि और कब वो ई पॉश मशीनों पर अपना अंगूठा लगायेंगे और उन्हें पर्व त्यौहारों के मौके पर राशन मिल पायेगा।

लेकिन यहां पर आलम यह है कि ई पॉश मशीनों का सर्वर ज्यादातर मौकों पर डाउन रहता है तो ऐसे में कोटेदार चाहकर भी राशन वितरण को सुचारू ढंग से नहीं चला पाता। ऐसे में कई पात्र लाभार्थियों का कहना रहा कि वो सुबह से लाइन लगाये हुए हैं, मगर कभी सर्वर नहीं चलने से मशीन पर उनका अंगूठा स्कैन नहीं करता तो ऐसे में उनका समय भी जाता है और दुख इस बात का होता है कि उन्हें इतनी शिद्दत के बाद भी राशन नसीब नहीं हो सका। वैसे जानकारी को बता दें कि लखनऊ जनपद में अकेले तकरीबन 1100 राशन कोटेदार हैं और बड़ी संख्या में यहां पर हर माह राशन वितरण होता है, मगर ई पॉश मशीनों का सर्वर डाउन होने की वजह से राशन वितरण प्रणाली बाधित हो जाती है।

वहीं इस मुद्दे पर लखनऊ जनपद के जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह का कहना रहा कि उनके पास यह ऑनलाइन डाटा है कि जनपद में अब तक 75 फीसद राशन आपूर्ति हो चुकी है और कुछ बाकी है तो वो दो चार दिनों में वितरित हो जायेगी। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर विभाग के पास कौन सा ऑनलाइन डाटा है जिसके हिसाब से सब कुछ लगभग ठीकठाक चल रहा है, जबकि दूसरी तरफ शहर के कई राशन वितरण केंद्रों पर अभी भी सुबह से लेकर देर शाम तक उपभोक्ताओं की लम्बी कतारें दिखायी दे रही हैं।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ओरछा में श्रीराम विवाह उत्सव की रस्में आज से होंगी शुरू ओरछा में श्रीराम विवाह उत्सव की रस्में आज से होंगी शुरू
भोपाल । मध्यप्रदेश की 'अयोध्या' और भगवान श्रीराम राजा सरकार की नगरी ओरछा में हर साल की तरह इस बार...
दसवां सात दिवसीय खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज से
मुख्यमंत्री ने विश्व मृदा दिवस में लिया मृदा संरक्षण का संकल्प  
देवेंद्र कुमार पूर्व प्रधान अखिल भारतीय पंचायत परिषद में शामिल  
संभल कॅूच करने से पहले कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी एवं गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी की टीमों ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के लिए किया क्वालीफाई
 बस्तर ओलंपिक और पुलिस अवार्ड कार्यक्रम में 13 दिसंबर को  शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह