पुलिस मुख्यालय में पुष्प वर्षा के साथ हुआ होली मिलन

पुलिस मुख्यालय में पुष्प वर्षा के साथ हुआ होली मिलन

लखनऊ। मंगलवार पुलिस मुख्यालय में पुष्प वर्ष के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान डीजीपी प्रशांत कुमार ने महिला पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया।

मंगलवार गोमतीनगर विस्तार स्थित पुलिस मुख्यालय होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान पुलिस मुख्यालय की सभी इकाईयों में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों के साथ फूलों की होली खेली गयी।डीसीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों सहित उनके परिवारों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

इसके साथ ही डीजीपी ने महाकुम्भ-2025 व होली त्यौहार के सफल आयोजन पर कार्मिकों योगदान की सराहना की। आयोजन के दौरान एडीजी एलओ,डीजी और एडीजी के जीएसओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां