हिस्ट्रीशीटर के बेटे की हत्या,प्रेमिका पर लगाया हत्या का आरोप
पीजीआई थाना क्षेत्र की घटना
लखनऊ। पीजीआई क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर के बेटे की हत्या कर शव को हाईवे के किनारे फेंक दिया गया। बताया जा रहा है कि उसको पहले शराब पिलाई गई फिर चाकू से गला काटकर मार डाला गया। मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। मृतक के पिता ने प्रेमिका के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। दूसरी तरफ मौके पर फोरेंसिक टीम को जांच-पड़ताल में शराब की बोतलें, चाकू और एक बाइक मिली है।
पुलिस का कहना है कि युवक के गले में चोट के निशान हैं। लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के पिता अंजनी साहू ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया कि बीते बुधवार की शाम करीब 5 बजे बाइक से उनका बेटा विनायक अपने दोस्त हिमांशु के साथ दूसरे दोस्त शिवा रावत का बर्थडे होने की बात कहकर निकला था। रात 10 बजे तक विनायक घर नहीं पहुंचा तो उसे फोन किया गया। लेकिन, उसके दोनों नंबर स्विच ऑफ बता रहे थे। कुछ देर में सूचना मिली कि उसकी हत्या कर दी गई है। पिता ने आरोप लगाया कि विनायक के साथ के कुछ लोगों ने ही उसकी हत्या की है।
तहरीर में बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से करीब 15 दिन पहले विनायक फोन में बात करते पकड़ा गया। उस दिन लड़की का चचेरे भाई उनके सामने विनायक को जान से मारने की धमकी देकर गया था। उस घटना के पहले लड़की की मां और उसके परिवार वालों ने विनायक को मारा-पीटा था। उन्हीं लोगों ने विनायक की हत्या उसके ही साथियों कल्ली पूरब निवासी आमिर, शिवम रावत, आशीष और शिवा के हाथों करवा दी। इन लोगों को एक अस्पताल के पास रात 8 बजे विनायक के भाई अजय साहू ने शराब पीते देखा था। रात 10 बजे के बाद विनायक के हत्या की सूचना मिली। पीजीआई पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान डलौना गांव के विनायक साहू (23) के रूप में हुई है। वह ऑटो रिक्शा चलाने के साथ प्रापर्टी के काम भी करता था। उसका शव किसान पथ पर हाईवे के किनारे मिला है। फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं।
थाना प्रभारी के मुताबिक जांच और परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक एक भाई और एक बहन है। उधर, परिजनों ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम होने तक अगर आरोपी पकड़े नहीं जाते हैं तो पीजीआई थाना परिसर में शव रखकर प्रदर्शन किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक युवक का पिता अंजनी साहू हिस्ट्रीशीटर है। वह अक्टूबर 2024 में जेल से छूटकर आया है। शाम को गांव के एक लड़के के साथ निकला था। दोस्तों के साथ उसने शराब भी पी थी। वह बैट्री ऑटो चलाता है। विनायक के पिता अंजनी साहू का कहना है कि बेटा बाइक से घर से थोड़ी देर में लौटने की बात कह कर निकला था। रात को पुलिस ने बेटे के एक्सीडेंट होने की सूचना दी जबकि उसकी हत्या की गई थी।
पुलिस ने अभी तक शव तक नहीं दिखाया है। पुलिस का कहना है कि मौके पर मिली बाइक के नंबर के आधार पर अंजनी से संपर्क किया गया। उसके बाद सामने आया कि शव उसके बेटे विनायक का है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि विनायक साहू के शव के पास एक अन्य युवक पड़ा था। वह बेहोशी की हालत में था। जिसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मौके से शराब की बोतलें, चाकू और एक बाइक बरामद हुई है। बेहोश युवक विनायक का साथी है। परिजनों की तहरीर और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियां