तोपचियों ने मनाया 32वां स्थापना दिवस

तोपचियों ने मनाया 32वां स्थापना दिवस

लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न जिलों के लखनऊ में निवास कर रहे कोर आॅफ आर्मी एयर डिफेंस (एएडी) के सेवानिवृत्त सैनिकों तथा रायबरेली के सेवानिवृत्त सैनिकों ने आज लखनऊ में रायबरेली रोड पर स्थित साईं विहार गेस्ट हाउस में "गगन रक्षक  लखनऊ" के बैनर तले अपना 32वां स्थापना दिवस मनाया।

सेवानिवृत्त सैनिकों ने अपनी कोर के गौरवशाली इतिहास और अपनी कोर के बेहतर भविष्य की कामना के साथ अपनी कोर के युद्ध घोष 'आकाशे शत्रून जहि' के नारे के साथ लखनऊ के आकाश को गुंजायमान कर दिया। आर्मी एयर डिफेंस कोर की विभिन्न यूनिटों के लगभग 65 सेवानिवृत्त सैनिकों ने इस समारोह में शिरकत किया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News