तोपचियों ने मनाया 32वां स्थापना दिवस
By Harshit
On
लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न जिलों के लखनऊ में निवास कर रहे कोर आॅफ आर्मी एयर डिफेंस (एएडी) के सेवानिवृत्त सैनिकों तथा रायबरेली के सेवानिवृत्त सैनिकों ने आज लखनऊ में रायबरेली रोड पर स्थित साईं विहार गेस्ट हाउस में "गगन रक्षक लखनऊ" के बैनर तले अपना 32वां स्थापना दिवस मनाया।
सेवानिवृत्त सैनिकों ने अपनी कोर के गौरवशाली इतिहास और अपनी कोर के बेहतर भविष्य की कामना के साथ अपनी कोर के युद्ध घोष 'आकाशे शत्रून जहि' के नारे के साथ लखनऊ के आकाश को गुंजायमान कर दिया। आर्मी एयर डिफेंस कोर की विभिन्न यूनिटों के लगभग 65 सेवानिवृत्त सैनिकों ने इस समारोह में शिरकत किया।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
20 Jan 2025 23:46:05
कोडरमा। जिले के डोमचांच वन प्रक्षेत्र में वन विभाग की टीम के जरिये रेंजर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में महकुंडी...
टिप्पणियां