चार हजार किलो मिलावटी सोया और चिली सॉस जब्त

दो सॉस और नूडल फैक्ट्रियों पर छापा

चार हजार किलो मिलावटी सोया और चिली सॉस जब्त

लखनऊ। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने शुक्रवार को खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की। काकोरी और अलीगंज स्थित दो फैक्ट्री पर छापा मारकर मिलावटी 4000 किलो सोया और चिली सॉस सहित अन्य खाद्य पदार्थ जब्त कर नष्ट किए गए। दोनों फैक्ट्रियां बिना खाद्य लाइसेंस के संचालित हो रही थीं।

काकोरी में ग्राम बरावन कलां में मेसर्स साहू फूड्स पर छापेमारी की गई। फैक्ट्री के मालिक संजय साहू विभिन्न प्रकार के सॉस और नूडल्स का निर्माण और भंडारण करते पाए गए। टीम ने यहां से ग्रीन चिली सॉस, कॉन्टिनेंटल सॉस, सोया सॉस और नूडल्स के छह नमूने इकट्ठा किए। टीम ने यहां से 3700 किलोग्राम एक्सपायर्ड टोमैटो प्यूरी और विनेगर जब्त कर नष्ट किया। इसकी बाजार में कीमत करीब 60 हजार रुपए है। 

संचालक को तुरंत फैक्ट्री बंद करने का निर्देश दिया गया। टीम ने अलीगंज में गौरव ट्रेडर्स पर कार्रवाई की। यहां कांटिनेंटल सॉस, चिली सॉस और सोया सॉस का संग्रहण और विक्रय बिना लाइसेंस के पाया गया। टीम ने 300 किलोग्राम माल सीज कर संचालक को व्यापार बंद करने का निर्देश दिया।

टीम ने दोनों स्थानों से कुल 09 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत आगे की कार्रवाई होगी। कार्रवाई का नेतृत्व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी सिंह ने किया। टीम में सलिल कुमार सिंह, अवनीश कुमार सिंह, नितिका केशरी, सुप्रिया सिंह, हेमंत कुमार और प्रफुल्ल कुमार सिंह शामिल रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत
लंदन। ब्रिटेन की युवा टेनिस स्टार एम्मा राडुकानु ने बुधवार देर रात विंबलडन 2025 के दूसरे दौर में बड़ा उलटफेर...
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज ‘महिला मॉक पार्लियामेंट’ का आयोजन
आज भोपाल में भारत-जर्मनी सहयोग से सतत विकास लक्ष्य स्थानीयकरण पर नीति आयोग की वर्कशॉप 
आज होगी नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृति योजना पर  एक दिवसीय कार्यशाला
 वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी से भारत अंडर-19 की शानदार जीत
कैबिनेट की बैठक आज, मकान के साथ दुकान बनाने के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी
जान ले चुके साहूकार की कहानी... कितने वसूल चुका,​ फिर भी बाकी