नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत प्रयागराज में चयनित पांच किसानों ने शुरू किया निर्माण कार्य

नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत प्रयागराज में चयनित पांच किसानों ने शुरू किया निर्माण कार्य

प्रयागराज । योगी सरकार किसानों व पशुपालकों की आय दोगुनी करने की नीति के तहत नंदिनी कृषक समृद्धि योजना शुरू की है। प्रयागराज में वित्तीय वर्ष 2023—24 में पांच किसानों का चयन किया गया है। यह योजना 62 लाख की है। इस योजना में सरकार बैंक ऋण की सहायता उपलब्ध करा रही है। यह जानकारी गुरुवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी शिवनाथ यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को दूध बेचने के लिए संसाधन मुहैया कराए जाते हैं। इसके साथ ही उन्हें दूध का सही दाम भी मिलता है। इस योजना के तहत, दुग्ध सहकारी समितियों के ज़रिए पशुपालकों को अपने गांव में ही दूध बेचने की व्यवस्था की जाती है। इस योजना के तहत, सरकार सभी किसानों का डेटाबेस तैयार करती है।

सीबीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023—24 में प्रयागराज के पांच किसानों का चयन किया गया है। चयनित किसानों का बैंक ऋण भी स्वीकृत हो चुका है। पांचों किसानों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। कार्य प्रगति पर है। इस योजना में अनुदान देने की कार्य व्यवस्था शुरू कर दी गई है।

पांच किसानों में दो शंकरगढ़ में है और एक उरूवा विकास खण्ड का किसान चयनित किया गया है। एक श्रृंगवेरपुर विकास खण्ड का किसान है। एक विकासखंड बहरिया के पूरे पौधशाह घीनपुर का किसान है। सभी ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

पशुपालकों को इस योजना के तहत देशी नस्ल की 25 गाय प्रदेश के बाहर से खरीदना होगा। सरकार प्रत्येक लाभार्थी को 31 लाख रुपए की सब्सिडी देगी।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज इस्लामाबाद में  मुल्क की पुलिस के खिलाफ विरोध रैली के आयोजन की घोषणा  आज इस्लामाबाद में  मुल्क की पुलिस के खिलाफ विरोध रैली के आयोजन की घोषणा 
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की संघीय राजधानी इस्लामाबाद की कानूनी बिरादरी ने आज मुल्क की पुलिस के खिलाफ विरोध रैली के आयोजन...
पति-पत्नी और तीन बेटियों की जल कर मौत
8 मई तक देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान और बरसात का पूर्वानुमान
आज मंडला जिले में मुख्यमंत्री आदि उत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल 
रूस से मिला इग्ला-एस मिसाइल, सेना की क्षमता में इजाफा
मौसम: चार मरे, आज भी कई इलाकों में बारिश, चलेंगी हवाएं
इमारत में लगी आग, जूता कारोबारी, पत्नी, तीन बेटियों समेत छह की जलकर मौत