वित्तमंत्री ने की निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सराहना

नि: शुल्क चश्मा वितरण शिविर में 425 मरीज हुए लाभांवित

वित्तमंत्री ने की निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सराहना

लखनऊ। राजधानी में मध्यम वर्गीय लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का वीड़ा लिये नित नये कीर्तिमान गढ़ते हुए आगे बढ रहा है।  शनिवार को चारबाग स्थित श्री हरभजराम कृपा देवी ट्रस्ट द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष्य में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा शिविर का शुभारंभ किया । साथ ही विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री भाजपा संजय राय उपस्थित रहे।
 
वहीं अतिथियों द्वारा श्री हरभज चिकित्सालय द्वारा 32 वर्षों से अटल के जन्म दिवस पर नि:शुल्क  नेत्र चिकित्सा  एवं चश्मा वितरण शिविर आयोजित किए जाने की सराहना करते हुए अस्पताल के अध्यक्ष विद्यासागर गुप्ता और  सभी ट्रस्ट के लोगों को  एवं स्टाफ को बधाई दी।
 
वहीं ट्रस्ट के सचिव अमित गुप्ता ने बताया कि शिविर में लगभग 425 मरीजों का नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण के लिए पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम में अस्पताल के वाइस चेयरमैन रमेश अग्रवाल, संयोजक सुशील अग्रवाल  अरुण गुप्ता ,ललित गुप्ता,सिद्धार्थ गुप्ता उपस्थित मौजूद रहे।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां