आईटीआई कैम्पस में रोजगार मेला कल

आईटीआई कैम्पस में रोजगार मेला कल

लखनऊ। प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि कल 30 दिसम्बर, 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में शिशिक्षु/रोजगार मेले के आयोजन में 18 कम्पनियॉ आ रही है। ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एमए खां ने बताया कि शिशिक्षु/रोजगार मेले के माध्यम से 2 हजार से अधिक  रिक्तियों में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।
 
18 से 35 वर्ष वाले तथा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक पास ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। कम्पनियों द्वारा 8 हजार से 25 हजार रुपए प्रति माह और अन्य सुविधाएं दी जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रात: 09 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां