योग्य शिक्षक कभी भी अभाव में नहीं रह सकता - रानी आशिमा सिंह

योग्य शिक्षक कभी भी अभाव में नहीं रह सकता - रानी आशिमा सिंह

बस्ती - योग्य शिक्षक कभी भी अभाव में नहीं रह सकता । हर विपरीत परिस्थिति में उसकी शिक्षा उसके साथ ढाल बनके खड़ी रहती है । उक्त बाते बतौर मुख्य अतिथि रानी आशिमा सिंह ने टीचर वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही । एक अपने शिक्षक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि किन्हीं परिस्थितियों में जेल के माहौल में भी उन्होंने पूरी जेल में एक शिक्षा का माहौल बना कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया ।विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ विजय श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षकों का  किसी भी देश के विकास में मुख्य योगदान होता है । मुख्य वक्ता के तौर पर अंकुर वर्मा ने सभी शिक्षकों कोबधाई देते हुए कहा कि मेरे योग्य जो भी कार्य हो आप बताइए मैं आप की हर संभव सहायता के लिए सतत तैयार हु । रोटरी के पूर्व अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने शिक्षक और शिक्षा के महत्व को बताया । 
टीचर वेलफेयर ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष अपराजिता सिन्हा ने शिक्षकों को ईश्वर के बराबर की संज्ञा देते हुए कहा आज के समय में बच्चों में विद्या और नैतिकता पर हमे ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है । ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने टीचर वेलफेयर ट्रस्ट के उद्देश्यों को बताते हुए सभी का आभार ज्ञापन किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया । कार्यक्रम का संचालन अभय दुबे और मग़फूर अहमद ने किया । 
अतिथियों का सम्मान नम्रता श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव दुर्गेश श्रीवास्तव, जिला सचिव रामशरण , सहसंयोजक विनय तिवारी , सह आयोजक प्रिंस बरनवाल सहित आयोजन समिति के लोगो ने साल और बुके से किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के संस्थापक डॉ सौरभ कुमार सिन्हा के द्वारा संस्था की स्थापना और उद्देश्यों को बताया गया । इसके उपरांत आयोजन समिति के सदस्यों अमित मिश्र, मृत्युंजय मिश्र, अखिलेश श्री ,अरशद रजा,वकील चौधरी,देवेंद्र भट्ट,शुभम चित्रांशु,यशवंत श्रीवास्तव, शाहबाज अहमद,आदर्श नंदन श्रीवास्तव,शोभित शुक्ला,मनोज गुप्ता,नम्रता श्रीवास्तव को अतिथियों द्वारा बैच लगाकर उनका स्वागत किया गया । इसके बाद सम्मान समारोह की शुरुआत हुई ।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में शशिधर चतुर्वेदी ,अविनाश ओझा,अरविंद दुबे,रविन्द्र मिश्र, शैलेन्द्र त्रिपाठी,वकील चौधरी,जितेंद्र गौड़ ,अभय सिंह,सुशील पांडे,करुणाकर मिश्र,अखिलेश श्रीवास्तव,अमित मिश्र, मृत्युंजय मोहन मिश्र,अवनीश पटेल,सुहेल अहमद,विजय बहादुर शुक्ल, वेद प्रकाश सिंह,मंडलेश पाठक,हरिओम तिवारी , इंद्रसेन सिंह ,विजय सेन सिंह ,पारस नाथ चौधरी,आनंद राजन पाल,के के त्रिपाठी ,देवेंद्र भट्ट ,आनंद गुप्ता ,दिव्यांश श्रीवास्तव,अजय मिश्र,गिरिजा शंकर यादव ,बजरंगी चौधरी , कनिक राम शर्मा ,आनंद दुबे ,बृजेश यादव ,शिवेंद्र त्रिपाठी,दिलीप श्रीवास्तव,उद्धव प्रसाद ,अभिरूप श्रीवास्तव,गौरव सिंह, नेहा पाण्डेय,दीपिका पांडे,मंजुला श्रीवास्तव, अनुपमा पांडे ,पारुल श्रीवास्तव,रमेश चंद्र श्रीवास्तव,प्रदीप श्रीवास्तव, दिव्या त्रिपाठी , ब्रिजेश यादव ,राकेश यादव ,शाहबाज अहमद,नीरज भट्ट ,दिनेश भट्ट , कनिक राम शर्मा, आशींद्र प्रकाश मिश्र,वीरेंद्र पाल सिंह,मधु दुबे , लकी शुक्ल,बबीता पांडे,पंकज श्रीवास्तव,अभिषेक द्विवेदी ,आकाश शामिल रहे । अतिथियों द्वारा शिक्षकों को पटका, शील्ड और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर को भाजपा ने किया नमन  स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर को भाजपा ने किया नमन 
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें याद किया। भाजपा ने...
मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर आज भोपाल में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
आज सारणी में स्व सहायता समूहों का सम्मेलन,मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल
आज बड़वानी जिला अस्पताल में लगेगा वृहद निःशुल्क नेत्र शिविर
दक्षिण अफ्रीका में भारत ने किया पाकिस्तान को बेनकाब
बागपत पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार,एक को लगी गोली
राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल परिवाद निरस्त