आज बड़वानी जिला अस्पताल में लगेगा वृहद निःशुल्क नेत्र शिविर
बडवानी। डॉ. सुरेखा जमरे और डॉ. अनिता सिंगारे के मार्गदर्शन में ज़िला चिकित्सालय बड़वानी और लायंस क्लब बड़वानी के संयुक्त तत्वाधान में चोइथराम नेत्र चिकित्सालय इंदौर के सहयोग से आज (बुधवार को) बड़वानी जिला अस्पताल में निःशुल्क मोतियाबिंद और कांचबिंद जॉच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
लायन महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि उपरोक्त नेत्र शिविर में जिला अस्पताल के डॉक्टर तथा टीम और चोइथराम नेत्र चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा नेत्र मरीजों का परीक्षण किया जाएगा तथा मोतियाबिंद के मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण हेतु चोईथराम नेत्र चिकित्सालय इंदौर बस द्वारा भेजकर ऑपरेशन किए जाएंगे। अतः मोतियाबिंद और कांचबिंद के अधिक से अधिक मरीज इस शिविर का लाभ उठाए।
डॉ. आशीष सेन ने कहा कि शिविर का समय प्रातः 9.30 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा। मरीज़ अपना आधार कार्ड साथ में लेकर आएं। शिविर स्थल पर शुगर ओर ब्लड प्रेशर की जॉच निःशुल्क रहेगी। लायन सचिन शर्मा ने बताया कि चोइथराम नेत्र चिकित्सालय द्वारा मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन कर निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण किए जाएंगे। दवाइयां, चश्मे के साथ-साथ भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी। साथ ही शिविर वाले दिन लायंस क्लब बड़वानी द्वारा नेत्र मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी। लायंस क्लब बड़वानी के सदस्यों ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस निःशुल्क नेत्र शिविर का लाभ उठाएं।
टिप्पणियां