विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पीएम व मंत्री का जताया आभार

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पीएम व मंत्री का जताया आभार

लखनऊ। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को बिजली कर्मियों ने दी हार्दिक बधाई।
 
संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारियो शैलेंद्र दुबे, जितेंद्र सिंह गुर्जर, जीवी पटेल, जय प्रकाश, गिरीश पांडे, महेंद्र राय,राजेंद्र घिल्डियाल, सोहेल आबिद ,पीके दीक्षित, एसपी यादव,छोटे लाल दीक्षित,आर वाई शुक्ल,चन्द्र भूषण उपाध्याय, एके श्रीवास्तव ,प्रेमनाथ राय,योगेन्द्र लाखा, पी एस बाजपेई, रफीक अहमद, जीपी सिंह, देवेन्द्र पाण्डेय ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा की बिजली कर्मियों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सार्वजनिक क्षेत्र में पावर सेक्टर को मजबूत किया जाएगा और अधिक से अधिक बिजली परियोजनाएं सार्वजनिक क्षेत्र में दी जाएगी जिससे आम जनता को गुणवत्ता परक और सस्ती बिजली मुहैया कराई जा सके। बिजली कर्मियों ने विश्वास जताया कि राजनाथ सिंह जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के यशस्वी सांसद हैं, उनका बिजली कर्मियों को सदैव मार्गदर्शन मिलता रहेगा।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां