डेढ़ करोड़ की जमीन बेचने के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या

बीकेटी थाना क्षेत्र का मामला

डेढ़ करोड़ की जमीन बेचने के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या

  • जमीन के पैसे से भतीजे के नाम खरीदी थी जमीन

लखनऊ। बीकेटी इलाके के मामपुर गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि उसने हाल ही में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए में जमीन बेची थी। जमीन बेचकर थोड़ी जमीन बाराबंकी में खरीदी। मृतका की पहचान रजाना (65) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक महिला अपने पति फकीरे की मृत्यु के बाद से अकेली रहती थी। महिला ने अपनी जमीन लगभग डेढ़ करोड़ रूपये में बेचने के बाद अपने भतीजे मेवा लाल के नाम पर बाराबंकी में जमीन खरीदी। उसका भतीजा रैथा गांव में रहता है। जबकि मृतका की फूफेरी बहू ने थाने में तहरीर देकर भतीजे मेवालाल पर हत्या का आरोप लगाया है। महिला के भतीजे मेवा लाल ने बताया कि वह चाची को रोज खाना देने आता था। 6 मार्च की सुबह उनके लिए खाना लेकर पहुंचा। अगले दिन जब वह पहुंचा, तो घर पर ताला लगा था। उस दिन चाची नहीं मिली तो उसने 112 पर सूचना दी और बीकेटी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार सुबह गांव के बुजुर्ग मंगलू और अन्य लोगों ने सागौन के बाग में शव देखा और पुलिस को सूचित किया।

 घटनास्थल आईटीएम कॉलेज की बाउंड्री वॉल से सटा हुआ है। एसीपी अमोल मुरकुट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट को जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। भौली गांव की रहने वाली लक्ष्मी पत्नी दयाराम ने बुजुर्ग महिला की हत्या को लेकर थाने में लिखित तहरीर दी है। लक्ष्मी ने बताया कि उसकी फूफेरी सास रजाना की हत्या भतीजे मेवा लाल ने की है।

उन्होंने बताया कि मेवालाल रजाना का सगा सम्बन्धी नहीं था। वह दूर का रिश्तेदार है। जमीन बेचने और खरीदने का काम करता था। रुपए के लालच में उसने मेरी सास की हत्या की है। पुलिस को घटनास्थल पर एक ज्वेलरी शॉप की रसीद मिली है। पुलिस शॉप मालिक से पूछताछ कर रही है। एसीपी ने बताया कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां