लापरवाही: बिजली नहीं आ रही, जेई और एसडीओ लापता!  

राजाजीपुरम ओल्ड पॉवर हाउस पर कार्यालय छोड़कर निकले, फोन किये बंद

लापरवाही: बिजली नहीं आ रही, जेई और एसडीओ लापता!  

  • एक्सईएन की फटकार के बाद जेई और एसडीओ ने खोले अपने बंद मोबाइल 

लखनऊ। राजधानी के राजाजीपुरम क्षेत्र के ओल्ड पॉवर हाउस में तैनात जेई,एसडीओ और एक्सियन की लापरवाही के चलते लगातार क्षेत्र की जनता को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। लेकिन जिम्मेदार अफसर अपने सीयूजी नंबर बंद करके गायब हो जाते है। ऐसा ही मामला बीती तीन-चार दिनों से लगातार सामने आ रहा है, जहाँ आरडीएसओ सब स्टेशन और राजाजीपुरम ओल्ड सब स्टेशन के क्षेत्र में देर रात्रि बिजली सप्लाई काट दी जाती है और सब स्टेशन से लेकर फीडरों तक पर तैनात एसएसओ भी फोन ऑफ़ करके मौके से रोजाना फरार हो जाते हैं। इतना ही नहीं जनता की समस्या को सुनने के लिए तैनात किये गए जेई एसडीओ और एक्सियन अपने फोन ऑफ़ करके जनता की समस्याओं को सुनने भी नहीं आ रहे हैं।

रविवार रात्रि राजाजीपुरम क्षेत्र में ओल्ड सब स्टेशन से एक बड़े क्षेत्र में सप्लाई दी जाती है। लेकिन बीते कई दिनों से क्षेत्र की जनता बिजली न आने से रातभर जागते हुए त्राहि त्राहि करती  नजर आ रही है। वही क्षेत्रीय अधिकारी समस्याओं  के निस्तारण को लेकर बचते फिर रहे है और अपने सरकारी नम्बर ऑफ़ करके  गायब हो जाते है।

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जनता को मिलने वाली मूलभूत सेवाओं को लेकर अफसरों को सख्त निर्देश देते रहते हैं, लेकिन बिजली विभाग के लापरवाह अफसर न ही मुख्यमंत्री से निर्देश मानते हैं और ही अपने  सीनियर अधिकारियों का आदेश। जब क्षेत्रीय जनता इन बिजली न आने की शिकायत करने इन अफसरों से जाती है तो यह अफसर मौके से गायब हो जाते है इतना ही नहीं अफसर अपने फोन भी बंद केर लेते हैं।

नाइट अफसर बोले, साहब तो अभी यहीं थे...!

राजाजीपुरम,पाल तिराहा सहित अन्य क्षेत्र और आरडीएसओ के सूर्य नगर,  दीप नगर विक्रम नगर में बीती कई रातो से जेई और एसडीओ की काम चलाऊ व्यवस्था से हजारों की संख्या में क्षेत्रीय जनता को न ही पीने का पानी मिल पा रहा है और न ही भीषण गर्मी से निजात मिल रही थी जिससे आक्रोशित जनता ने जब स्थानीय जनता ने जेई और एसडीओ से मिलकर अपनी समस्याओं के निस्तारण  करने की बात स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों और नाइट अफसर से की तो उन्होंने कहा साहब अभी यही थे और क्षेत्र में हैं, आप उनको फोन कर ले जब जनता ने उन्हें फोन किया तो उनके नंबर बंद थे। स्थानीय जेई मनोज यादव और एसडीओ आशीष श्रीवास्तव पर स्थानीय जनता ने आरोप लागते हुए  कहा की हम लोग कई दिनों से परेशान है बिजली न आने से कई घरो में मौजूद मरीजों को लगातार  समस्या हो रही है तो कही लोगो को पीने पानी नहीं मिल पा रहा है। जब इन अधिकारियों को फोन किया जाता है यह कभी भी अपने सीयूजी नंबर को चालू नहीं रखते है और न ही जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए इनके पास समय रहता है।

टोल फ्री नंबर भी हो गया मजाक...!

स्थानीय निवासियों ने बताया कि ऊर्जा मंत्री द्वारा  बिजली सप्लाई से सम्बंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए एक टोल फ्री नम्बर 1912 जारी किया गया था। जिस पर शिकायत करने पर यब कहा गया समस्या का जल्द निस्तारण किया जाएगा और आपको उसके बाद समस्या के निस्तारण होने का मेसेज भेजा जाएगा। सूचना  के लगभग 10 घंटे बाद सप्लाई चालू हुई। लेकिन न ही कंट्रोल रूम से कोई फीडबैक लिया  गया और न हीं कोई सूचना भेजी गई।

एक्सईएन से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि बीते रात्रि पाल तिराहे पर लगे ट्रांसफार्मर में खराबी आने के चलते स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं पारा क्षेत्र में ओवर लोग बढ़ने के चलते ट्रांसफार्मरों में बार- बार खराबी आ रही थी। जिसके बाद दोनों जगह मरम्मत करवाई गई और अब बिजली सप्लाई चालू है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जेएमसी ने मनाया 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जेएमसी ने मनाया 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
जम्म । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों की तरह जम्मू नगर निगम ने भी आयुक्त जम्मू नगर निगम...
अस्मिता खेलो इंडिया लीग: अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में फुटबॉल की चमक
शैक्षिक उन्नयन के अग्रदूत थे श्रीकृष्ण पाण्डेय-राकेश पाण्डेय
संविधान की रक्षक है भाजपा - राधेश्याम कमलापुरी
Guwahati : अभाविप, सील ट्रस्ट के 240 छात्रों का देशभर में भव्य स्वागत
36 घंटे के भीतर टप्पेबाजी करने वाला अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार
एसपी ने थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई कर किया थाना का निरीक्षण